भाजपा के इस नेता ने कहा, मेरी स्थिति आडवाणी जैसी
मुंबई : पिछले साल भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर इस्तीफा देने वाले महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता एकनाथ खडसे ने कहा है कि उनकी स्थिति लाल कृष्ण आडवाणी जैसी है. अपने गृह नगर जलगांव में पार्टी की स्थानीय ईकाई के एक कार्यक्रम में खडसे ने कहा, ‘ ‘मुझे लगता है कि भाजपा में […]
मुंबई : पिछले साल भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर इस्तीफा देने वाले महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता एकनाथ खडसे ने कहा है कि उनकी स्थिति लाल कृष्ण आडवाणी जैसी है. अपने गृह नगर जलगांव में पार्टी की स्थानीय ईकाई के एक कार्यक्रम में खडसे ने कहा, ‘ ‘मुझे लगता है कि भाजपा में मेरी स्थिति हमारे राष्ट्रीय नेता लाल कृष्ण आडवाणी जैसी है. वरिष्ठ लोग सिर्फ दिशानिर्देश देने के लिए हैं जबकि नये लोगों (नेताओं) को काम करने का अवसर मिलेगा. ‘ ‘ उनके ऐसा कहने पर, उनके समर्थकों ने नारेबाजी की और मांग की कि जिला इकाई यह प्रस्ताव पारित करे कि खडसे को राज्य कैबिनेट में बहाल किया जाए. उन्होंने कहा, ‘ ‘मैंने कई साल पार्टी के लिए काम किया है और पार्टी को फलने फूलने में मदद की.
आडवाणी की मौजूदगी में रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति पद के लिए भरा नामांकन