उपचुनाव : दिल्ली के बवाना में आप के रामचंद्र की जीत, गोवा में पर्रिकर जीते

पण्जी : पंजाब विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी ने दिल्ली उपचुनाव में शानदार वापसी की है.दिल्ली के बवाना सीट में हुए उपचुनाव में जीत दर्ज कर ली है. आम आदमी पार्टी के रामचंद्र ने भाजपा के प्रत्याशी वेद प्रकाश को 24,000 वोटों से हरा दिया है. ज्ञात हो कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2017 9:53 AM

पण्जी : पंजाब विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी ने दिल्ली उपचुनाव में शानदार वापसी की है.दिल्ली के बवाना सीट में हुए उपचुनाव में जीत दर्ज कर ली है. आम आदमी पार्टी के रामचंद्र ने भाजपा के प्रत्याशी वेद प्रकाश को 24,000 वोटों से हरा दिया है. ज्ञात हो कि वेद प्रकाश ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद वह बीजेपी में शामिल हो गये थे. आम आदमी पार्टी ने बवाना के उपचुनाव में राम चन्द्र को प्रत्याशी बनाया था. वहीं भाजपा की ओर वेदप्रकाश मैदान में थे.

गौरतलब है कि इस उपचुनाव के नतीजे इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि आम आदमी पार्टी की दिल्ली में सरकार है. पिछले कुछ महीनों से केजरीवाल खामोश हैं और देश की राजनीति पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से बच रहे हैं. हरियाणा में राम रहीम के मुद्दे पर भी उन्होंने खामोशी बरती. इसके उलट पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान केजरीवाल आक्रमक मूड में थे.

दिल्ली : केजरीवाल की साख दांव पर, बवाना विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी

उधरगोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने पण्जी सीट से जीत दर्ज कर ली है. आज हुए मतगणना में पर्रिकर ने पण्जी सीट से अपने निकटम प्रतिद्धिंदी को 4,803 मतों से हरा दिया है. मुख्यमंत्री बनने के बाद विधानसभा की सदस्यता जरूरी थी. ऐसे में छह महीने के अंदर मनोहर पर्रिकर ने पण्जी से चुनाव लड़ा और मतगणना के बाद आज जारी नतीजे में मनोहर पर्रिकर जीत हासिल करने में कामयाब रहे. गोवा के एक अन्य सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की है.

मनोज तिवारी के लिए झटका, पूर्वांचल बहुल विधानसभा क्षेत्र में आप ने जीत को रखा बरकरार

आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली की बवाना विधानसभा सीट पर आज आसानी से जीत हासिल करते हुए इस सीट को बरकरार रखा और कांग्रेस तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को पीछे छोड़ दिया. दिल्ली के उत्तरी बाहरी इलाके में स्थित इस विधानसभा क्षेत्र में झुग्गियां, गांव और बड़ी संख्या में पूर्वांचली वोट है और ये वे कारक है जिनसे आप की जीत सुनिश्चित हो सकी.

आप उम्मीदवार रामचन्द्र को 59,886 मत मिले जबकि भाजपा उम्मीदवार वेदप्रकाश को 35,834 वोट मिले. कांग्रेस के उम्मीदवार सुरेन्द्र कुमार 31,919 वोट हासिल करके तीसरे स्थान पर रहे. नगर निगम चुनाव और राजौरी गार्डन विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत दर्ज करने के चार महीनों बाद भाजपा को यह हार मिली है. कांग्रेस यह सीट जीतकर अपना कुछ आधार पाने की उम्मीद लगाये हुए थी लेकिन उसकी इन उम्मीदों पर भी पानी फिर गया.

मतगणना के शुरुआती कुछ दौर में ऐसा प्रतीत हो रहा था कि कांग्रेस आप को कडी टक्कर देगी लेकिन 14वें चरण से आप उससे आगे निकल गयी.मतगणना के कुल 28 चरण हुए. बवाना मतदाताओं की संख्या ( 2.94 लाख) के लिहाज से दिल्ली के सबसे बडे विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. बवाना सीट पर उपचुनाव 23 अगस्त को हुआ था और उस समय केवल 45 फीसदी मतदान हुआ था। कुल आठ उम्मीदवार इस दौड में शामिल थे.

आंध्र प्रदेश में टीडीपी ने दर्ज की जीत

आंध्र प्रदेश में नांदयाल विधानसभा सीट पर तेदेपा उम्मीदवार भूमा ब्रह्मानंद रेड्डी ने जीत दर्ज की और अपने प्रतिद्वंद्वी, वायएसआर कांग्रेस के प्रत्याशी को 27,000 से अधिक मतों से हराया

Next Article

Exit mobile version