सोशल मीडिया पर छाये ”बलात्कारी” राम रहीम को सजा सुनाने वाले जज जगदीप सिंह

नयी दिल्ली : डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बलात्कार के मामलों में 20 साल जेल की सजा सुनाने वाले न्यायाधीश जगदीप सिंह सोशल मीडिया में छाये रहे और इस महत्वपूर्ण फैसले को लेकर उनकी जमकर तारीफ की गई. कई नेताओं, पत्रकारों तथा दूसरे यूजर्स ने उनको ‘सलाम ‘ किया. गुरमीत राम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2017 8:33 PM

नयी दिल्ली : डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बलात्कार के मामलों में 20 साल जेल की सजा सुनाने वाले न्यायाधीश जगदीप सिंह सोशल मीडिया में छाये रहे और इस महत्वपूर्ण फैसले को लेकर उनकी जमकर तारीफ की गई. कई नेताओं, पत्रकारों तथा दूसरे यूजर्स ने उनको ‘सलाम ‘ किया.

गुरमीत राम रहीम को सजा सुनाए जाने के तत्काल बाद जगदीप सिंह ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे. बीजू जनता दल के सांसद बैजयंत जय पांडा ने ट्वीट किया, पश्चताप अच्छी बात है. इसके लिए इतना समय ठीक है. इसका श्रेय आपको जाता है-न्यायाधीश जगदीप सिंह.

दुष्कर्मी गुरमीत राम रहीम को 20 साल जेल, 30 लाख जुर्माना, दोनों साध्वि को 14-14 लाख देने का आदेश

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और वकील एच एस फुल्का ने न्यायाधीश की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, भारत को और मजबूत लोकतंत्र बनाने के लिए हमें जगदीप सिंह जैसे और न्यायाधीशों की जरुरत है. वरिष्ठ पत्रकार निखिल वागले ने एक खबर ट्वीट कर कहा, जगदीप सिंह से मिलिए जिन्होंने डेरा प्रमुख राम रहीम को सजा सुनाई है.
पत्रकार एवं एंकर रिचा अनिरुद्ध ने ट्वीट किया, साध्वियों (पीडिताओं) पत्रकार छत्रपति जी, सीबीआई अधिकारी नारायणन, न्यायाधीश जगदीप सिंह को सलाम. शुभम सिन्हा नामक एक यूजर्स ने लिखा, न्यायाधीश जगदीप सिंह असली ‘मैसेंजर ऑफ गॉड’ निकले जिन्होंने पर्दे के ‘मैसेंजर ऑफ गॉड’ को सजा सुनाई.
विशेष सीबीआई अदालत के न्यायाधीश जगदीप सिंह ने रोहतक की सुनारिया जेल में बनी अस्थायी अदालत में राम रहीम को बलात्कार के दो मामलों में दस दस साल की जेल की सजा सुनाई जो एक के बाद एक लगातार चलेंगी.

Next Article

Exit mobile version