कोटा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के कोटा में हैंगिग ब्रिज का ऑनलाइन उद्घाटन किया. चंबल नदी पर बनी इस हैंगिग ब्रिज को कोटा शहर का अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट माना जा रहा है. इस हैंगिंग ब्रिज को बनने में पूरे दस साल का समय लगा है. इसका निर्माण 2007 में चम्बल नदी पर शुरू हुआ था. लंबे इंतजार के बाद इस वर्ष इसका काम पूरा हो सका. पिछले सप्ताह ही इस पर ट्रायल के लिए यातायात शुरू किया गया और आज मंगलवार को पीएम मोदी के लोकार्पण के साथ पूरी तरह से जनता के लिए खोल दिया जाएगा.
Advertisement
प्रधानमंत्री ने हैंगिग ब्रिज का किया उद्घाटन, जानें इस ब्रिज की आठ खासियत
कोटा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के कोटा में हैंगिग ब्रिज का ऑनलाइन उद्घाटन किया. चंबल नदी पर बनी इस हैंगिग ब्रिज को कोटा शहर का अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट माना जा रहा है. इस हैंगिंग ब्रिज को बनने में पूरे दस साल का समय लगा है. इसका निर्माण 2007 में चम्बल […]
इस पुल की आठ खासियत
1. हैंगिग ब्रिज 80 केबलों पर टिका है, सबसे लंबी केबल की लंबाई 192 मीटर सबसे लंबी केबल है.
2. पुल चंबल नदी से 60 मीटर ऊंचाई पर स्थित है, पुल में 1.6 मीटर फुटपाथ दिया गया है.पुल की लंबाई 1.4 किमी है. वहीं इसकी चौड़ाई 30 मीटर है.
3. ब्रिज के निर्माण के दौरान 2009 में इसका निर्माणाधीन पिल्लर गिर गया था और उसके नीचे दबने से 48 मजदूरों की मौत गई थी. इस हादसे के बाद से ब्रिज का काम और भी संभल कर किया गया. इसके चलते काम की रफ्तार भी कम हुई
4. इस ब्रिज के निर्माण में आठ देशों भारत, डेनमार्क, दक्षिण कोरिया, इटली , जापान व दक्षिण कोरिया के अनुभव व तकनीक की मदद ली गयी है. अनुमान के मुताबिक यह पुल सात राज्य को जोड़ेगा.
5. पुल को बनाने में 227 करोड़ की लागत आयी.
6. हैगिंग ब्रिज नेशनल हाइवे 27 पर स्थित है और यह 6 लेन ब्रिज है.
7. इस ब्रिज में लगे केबल के भीतर एयरो डायनामिक स्ट्रैंड का बंच हैं जिससे तूफानी हवाएं भी इस पर बेअसर होंगी
8.हैंगिंग ब्रिज विशेष सिस्टम लगाए गए हैं जो इस पर ट्रैफिक लोड बढ़ने की जानकारी कंट्रोल रूम तक पहुंचाते रहेंगे. साथ ही ऐसे इंस्ट्रूमेंट्स भी स्थपित किए गए हैं जो भारी बारिश, हवा, तूफान, चक्रवात, भूकंप की सूचनाएं भी कंट्रोल रूम तक पहुंचाएंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement