शिमला : चर्चित गुड़िया गैंगरेप-मर्डर केस में आइजी-डीएसपी सहित आठ पुलिस वाले गिरफ्तार

शिमला: शिमला के चर्चित गुड़ियागैंगरेप एवं हत्याकांड मामले में आइजी एवं डीएसपी सहित सहित आठ पुलिसवालों को गिरफ्तार किया गया है. सीबीआइ ने आइजी जहूर जैदी और डीएसपी मनोज जोशी को गिरफ्तार किया है. इन पर आरोपियों को बचाने का आरोप है. इस मामले की जांच सीबीआइ कर रही है. इस साल चार जुलाई को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2017 6:14 PM

शिमला: शिमला के चर्चित गुड़ियागैंगरेप एवं हत्याकांड मामले में आइजी एवं डीएसपी सहित सहित आठ पुलिसवालों को गिरफ्तार किया गया है. सीबीआइ ने आइजी जहूर जैदी और डीएसपी मनोज जोशी को गिरफ्तार किया है. इन पर आरोपियों को बचाने का आरोप है. इस मामले की जांच सीबीआइ कर रही है. इस साल चार जुलाई को एक मासूम बच्चीके साथ गैंगरेप के बाद उसकी बेरहमी से हत्या की गयी थी. यह मामला हिमाचल प्रदेश के कोटखाई काहै. यह मामलाहिमाचल प्रदेश में काफी तूल पकड़ गया था और गुड़िया न्याय मंच का गठन कर इसमें न्याय के लिए लोगों ने संघर्ष किया.

इस मामले ने हिमाचलकांग्रेस में भी बड़े विवाद को जन्म दिया था. मामले को लेकर छह कांग्रेस विधायकों ने हाइकमान को भी पत्र लिखाथा औरअपने ही मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को पद से हटाने की मांग की.मामले के एक आरोपीसूरज की पुलिस कस्टडी में मौत हुई थी. इस मामले में पांच गिरफ्तारी हुई थी.

Next Article

Exit mobile version