सेना ने ब्रह्मोस का सफलतापूर्वक किया परीक्षण

जैसलमेर: सेना ने आज राजस्थान में पोखरण की परीक्षण रेंज में उपयोगकर्ता परीक्षण के तौर पर 290 किमी मारक क्षमता वाली सुपरसानिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफलतापूर्वक परीक्षण किया.इस मिसाइल को रेंज में पूरे साजोसमान से लैस सचल कमान चौकी में लगे मोबाइल आटोनोमस लांचर से दागा गया. रक्षा प्रवक्ता कर्नल एस डी गोस्वामी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2014 3:25 PM

जैसलमेर: सेना ने आज राजस्थान में पोखरण की परीक्षण रेंज में उपयोगकर्ता परीक्षण के तौर पर 290 किमी मारक क्षमता वाली सुपरसानिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफलतापूर्वक परीक्षण किया.इस मिसाइल को रेंज में पूरे साजोसमान से लैस सचल कमान चौकी में लगे मोबाइल आटोनोमस लांचर से दागा गया.

रक्षा प्रवक्ता कर्नल एस डी गोस्वामी ने बताया, ‘‘प्रक्षेपण सफल रहा तथा मिसाइल ने निर्धारित लक्ष्य का भेदन किया.’’ सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस प्रक्षेपण को देखा और इसके सफल परीक्षण के लिए अभियान दल को बधाई दी. रुस के साथ भागीदारी में भारत द्वारा विकसित इस मिसाइल को सेना एवं नौसेना पहले ही शामिल कर चुकी है.

Next Article

Exit mobile version