25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखालैंड के लिए मरने को तैयार : गुरुंग

दार्जिलिंग: पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर उनकी सुरक्षा हटाकर मारने की साजिश करने का आरोप लगाते हुए जीजेएम प्रमुख बिमल गुरुंग ने आज कहा कि वह गोरखालैंड के लिए मरने को तैयार है. जीजेएम लोकसभा चुनाव में दार्जिलिंग में भाजपा को समर्थन दे रही है. मिरिक फुलबाडी मैदान में चुनावी रैली को संबोधित […]

दार्जिलिंग: पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर उनकी सुरक्षा हटाकर मारने की साजिश करने का आरोप लगाते हुए जीजेएम प्रमुख बिमल गुरुंग ने आज कहा कि वह गोरखालैंड के लिए मरने को तैयार है. जीजेएम लोकसभा चुनाव में दार्जिलिंग में भाजपा को समर्थन दे रही है.

मिरिक फुलबाडी मैदान में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गुरुंग ने कहा, ‘‘ मुख्यमंत्री (ममता बनर्जी) अपने आप को क्या समझती हैं ? मैं अलग गोरखालैंड के लिए आया हूं और मैं इसके लिए मरने को भी तैयार हूं.’’ गुरुंग ने कहा, ‘‘ वह आग से खेल रही हैं.’’ उन्होंने चेताया कि अगर मुख्यमंत्री ने स्थिति से ठीक ढंग ने नहीं निपटा तब वह खराब रुप ले सकता है.

उन्होंने कहा, ‘‘ पुलिस प्रशासन को यह बात समझनी चाहिए. गोरखालैंड आपके लिए है, आपके बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए है.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार जीजेएम को 1986 के हिंसक आंदोलन को फिर से दोहराने को विवश कर रही है लेकिन इसकी संभावना नहीं है. गुरुंग ने जीएनएलएफ सुप्रीमो सुभाष घिसिंग की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने आपने फायदे के लिए समुदाय की भावना से सौदा किया. घिसिंग ने टीएमसी का समर्थन देने की घोषणा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें