20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इटली के मरीन मामले में मृत्युदंड का सवाल ही नहीं

नयी दिल्ली: भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी इटली के दो मरीन को मौत की सजा सुनाने की इटली द्वारा संभावना जताने के बाद भारत ने कहा कि मृत्युदंड का सवाल ही पैदा नहीं होता. मामले में हाल में उच्चतम न्यायालय के आदेश को स्पष्ट करते हुए आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि भ्रामक रिपोर्ट के […]

नयी दिल्ली: भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी इटली के दो मरीन को मौत की सजा सुनाने की इटली द्वारा संभावना जताने के बाद भारत ने कहा कि मृत्युदंड का सवाल ही पैदा नहीं होता.

मामले में हाल में उच्चतम न्यायालय के आदेश को स्पष्ट करते हुए आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि भ्रामक रिपोर्ट के मद्देनजर यह आदेश दिया गया था. उच्चतम न्यायालय ने एनआईए को इटली के मरीन के खिलाफ जांच की अनुमति दी थी.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा, ‘‘किसी भी स्थिति में मामले की परिस्थितियों को देखते हुए मृत्युदंड का सवाल ही नहीं उठता.’’ विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने इस मामले में गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे एवं अटॉर्नी जनरल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से सलाह..मशविरा की है.

उच्चतम न्यायालय ने इटली के दो मरीनों के खिलाफ मामले में एनआईए को जांच की अनुमति दी है और विशेष अदालत से कहा कि आरोपपत्र दायर होने के बाद वह मामले की रोजाना सुनवाई करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें