इटली के मरीन मामले में मृत्युदंड का सवाल ही नहीं

नयी दिल्ली: भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी इटली के दो मरीन को मौत की सजा सुनाने की इटली द्वारा संभावना जताने के बाद भारत ने कहा कि मृत्युदंड का सवाल ही पैदा नहीं होता. मामले में हाल में उच्चतम न्यायालय के आदेश को स्पष्ट करते हुए आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि भ्रामक रिपोर्ट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:31 PM

नयी दिल्ली: भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी इटली के दो मरीन को मौत की सजा सुनाने की इटली द्वारा संभावना जताने के बाद भारत ने कहा कि मृत्युदंड का सवाल ही पैदा नहीं होता.

मामले में हाल में उच्चतम न्यायालय के आदेश को स्पष्ट करते हुए आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि भ्रामक रिपोर्ट के मद्देनजर यह आदेश दिया गया था. उच्चतम न्यायालय ने एनआईए को इटली के मरीन के खिलाफ जांच की अनुमति दी थी.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा, ‘‘किसी भी स्थिति में मामले की परिस्थितियों को देखते हुए मृत्युदंड का सवाल ही नहीं उठता.’’ विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने इस मामले में गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे एवं अटॉर्नी जनरल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से सलाह..मशविरा की है.

उच्चतम न्यायालय ने इटली के दो मरीनों के खिलाफ मामले में एनआईए को जांच की अनुमति दी है और विशेष अदालत से कहा कि आरोपपत्र दायर होने के बाद वह मामले की रोजाना सुनवाई करे.

Next Article

Exit mobile version