कांग्रेस और बसपा प्रत्याशी सहित तीन को नोटिस, प्रिटिंग प्रेस पर छापे
कानपुर: जिला प्रशासन ने दो प्रत्याशियों को बिना अनुमति के होर्डिंग लगवाने तथा एक प्रत्याशी को जनता को बल्क एसएमएस भेजने पर नोटिस जारी किया है. दूसरी ओर प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर में पोस्टर, बैनर छापने वाले प्रिटिंग प्रेस पर छापेमारी शुरु कर दी है. एडीएम सिटी अविनाश सिंह ने बताया कि किसी भी प्रत्याशी […]
कानपुर: जिला प्रशासन ने दो प्रत्याशियों को बिना अनुमति के होर्डिंग लगवाने तथा एक प्रत्याशी को जनता को बल्क एसएमएस भेजने पर नोटिस जारी किया है. दूसरी ओर प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर में पोस्टर, बैनर छापने वाले प्रिटिंग प्रेस पर छापेमारी शुरु कर दी है.
एडीएम सिटी अविनाश सिंह ने बताया कि किसी भी प्रत्याशी को चुनाव प्रचार के लिये होर्डिंग लगाने से पहले निर्वाचन विभाग द्वारा गठित मीडिया निगरानी समिति से अनुमति लेना जरुरी है. लेकिन प्रशासन ने पाया कि कांग्रेस प्रत्याशी श्रीप्रकाश जायसवाल और नवभारत डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी निखिल गुप्ता ने प्रशासन से अनुमति नहीं ली है और जगह जगह होर्डिंग लगा दी है.
इस कारण इन दोनों प्रत्याशियों को कारण बताओ नोटिस भेजी गयी है. इसी तरह बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सलीम अहमद के खिलाफ मतदाताओं को बल्क एसएमएस भेजने का मामला भी सामने आया है. इसलिये उन्हें भी कारण बताओ नोटिस भेजा गया है. अगर इन प्रत्याशियों के जवाब से निर्वाचन कार्यालय संतुष्ट नहीं हुआ तो इनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
सिंह ने बताया कि इसके अलावा शहर में पोस्टर, बैनर, बिल्ले, पर्चे छापने वाले प्रिटिंग प्रेस पर छापेमारी का अभियान भी शुरु कर दिया गया है. प्रिटिंग प्रेस मालिकों को निर्देश दिया गया है कि वह किसी भी प्रत्याशी की चुनाव सामग्री छापने से पहले जिला निर्वाचन अधिकारी को दिखा कर अनुमति लें तथा हर चुनाव सामग्री के बैनर, पोस्टर, पर्चे पर प्रिटिंग प्रेस का नाम पता भी लिखा जाना जरुरी है.