नयी दिल्ली : रेल मंत्रालय ने मुजफ्फरनगर रेल हादसे पर बड़ी कार्रवाई की है. रेलवे ने माना है कि रेल कर्मियों की गलती से यह हादसा हुआ है. ऐसे में रेलवे ने अपने 13 कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी है. रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने मीडिया को यह जानकारी दी है. यह हादसा इस महीने की 19 तारीख को उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर के निकट खतौली के पास हुआ था.
#Muzaffarnagar train derailment: 13 Railway employees removed from service by Rail administration.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 30, 2017
पुरी-हरिद्वार कलिंगा एक्स्रपेस के 14 डब्बे पटरी से उतर गये थे, जिसमें 23 लोगों की मौत हो गयी थी और 65 लोग घायल हो गये थे. इस हादसे के संबंध में आरंभिक जांच में भी कर्मचारियों की लापरवाही को ही कारण बताया गया था. घटना के वक्त रेल ट्रैक की मरम्मत हो रही थी, जिसके संबंध में उचित ढंग से सूचित नहीं किया गया था. आवासीय इलाका होने के बावजूद उस वक्त ट्रेन भी काफी स्पीड में थी.
प्रभु की नयी भूमिका तय कर सकते हैं मोदी, वाजपेयी की तर्ज पर उनकी प्रतिभा का उपयोग होना बाकी
इस हादसे के बाद रेल बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्षएकेमित्तल कोइस्तीफा देना पड़ा, जबकि रेलमंत्रीसुरेश प्रभु ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर इस्तीफे की पेशकश की.हालांकि प्रधानमंत्री ने उन्हें इंतजार करने को कहा. इस हादसे के बाद विपक्ष ने भी रेलमंत्री का इस्तीफा मांगा था.