#MumbaiRains : भारी बारिश में लापता हुए बॉम्बे अस्पताल के फेमस डॉक्टर दीपक अमरापुरकर

मुंबई : महानगर में हुयी भारी बारिश के बाद बॉम्बे अस्पताल के जाने माने गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट डॉक्टर दीपक अमरापुरकर एलफिंस्टन रोड स्टेशन के नजदीक से लापता हो गये. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 58 वर्षीय अमरापुरकर कल शाम अपनी कार से घर के लिए निकले थे लेकिन सड़क पर पानी भरे होने के कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2017 6:48 PM

मुंबई : महानगर में हुयी भारी बारिश के बाद बॉम्बे अस्पताल के जाने माने गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट डॉक्टर दीपक अमरापुरकर एलफिंस्टन रोड स्टेशन के नजदीक से लापता हो गये.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 58 वर्षीय अमरापुरकर कल शाम अपनी कार से घर के लिए निकले थे लेकिन सड़क पर पानी भरे होने के कारण उन्होंने अपने चालक से उन्हें एलफिंस्टन रोड स्टेशन के नजदीक छोड़ देने को कहा और फिर वह पैदल अपने आवास की ओर बढ़ने लगे. अधिकारी ने बताया कि जब डाक्टर अपने आवास की ओर पैदल जा रहे तो वह लापता हो गये. तब भारी बारिश हो रही थी .

#MumbaiRains : शिवसेना ने थपथपायी बीएमसी की पीठ कहा – भारी बारिश के बावजूद, कोई अप्रिय घटना नहीं हुई

दादर संभाग के सहायक पुलिस आयुक्त सुनील देशमुख ने कहा, कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अमरापुरकर एक मैनहोल में गिर गये और पुलिस ने वहां पास से उनका छाता बरामद किया. उन्होंने बताया कि उक्त मैनहोल को घेर लिया गया है और दमकल कर्मियों तथा वृहन्मुंबई नगर निगम के कर्मचारियों की मदद से तलाशी अभियान जारी है.
उन्होंने बताया कि डॉक्टर के लापता होने का एक मामला दर्ज किया गया है. कल दिन भर महानगर में मूसलाधार बारिश होती रही. शहर में 298 मिलीमीटर बारिश हुयी जो 1997 के बाद से अगस्त के एक दिन में सर्वाधिक बारिश है.

Next Article

Exit mobile version