ट्रेन हादसा टला, दून एक्सप्रेस का इंजन डिब्बों से हुआ अलग
जौनपुर : जौनपुर में आज एक ट्रेन हादसा उस समय टल गया जब हावडा से देहरादून जाने वाली दून एक्सप्रेस का इंजन ट्रेन से अलग हो गया. इस घटना से दून एक्सप्रेस के यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. घटना वाराणसी फैजाबाद रेल मार्ग पर गेट नम्बर 56 सी पर हुई. रेल विभाग के अधिकारियों ने […]
जौनपुर : जौनपुर में आज एक ट्रेन हादसा उस समय टल गया जब हावडा से देहरादून जाने वाली दून एक्सप्रेस का इंजन ट्रेन से अलग हो गया. इस घटना से दून एक्सप्रेस के यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. घटना वाराणसी फैजाबाद रेल मार्ग पर गेट नम्बर 56 सी पर हुई.
रेल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उक्त रेल प्रखंड पर खेतासराय-जौनपुर के बीच डोभी वार्ड के गेट नम्बर 56 सी पर ट्रेन नम्बर 13009 दून एक्सप्रेस का इंजन दोहपर करीब 1 बजे कपलिंग टूटने से डिब्बों से अलग हो गया. इससे यात्रियों में हडकम्प मच गया.
मुजफ्फरनगर रेल हादसे में बड़ी कार्रवाई, 13 रेल कर्मियों की सेवा समाप्त
इंजन के ड्राइवर को जब कपलिंग टूटने की जानकारी हुई तो उसने इंजन को दोबारा ट्रेन से जोड़ने का प्रयास किया लेकिन असफल रहा. इसकी सूचना रेल संचालन में लगे अधिकारियो को लगी तो इंजन को तत्काल शाहगंज लाया गया और वहां से स्टेशन अधीक्षक, शाहगंज के.पी.राम एक दूसरा इंजन लेकर वहां पहुंचे. यात्रियों को लगभग 1 घंटे इंतजार करना पड़ा जिसके बाद उक्त ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया.