नयी दिल्ली: सीबीआई ने छह साल पहले एक कारोबारी समूह के परिसरों पर आयकर की छापेमारी के दौरान बरामद एक डायरी में आयकर के तीन अधिकारियों को किये गये भुगतान की कथित प्रविष्टियों के संबंध में अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एजेंसी ने गुंटूर में आयकर के प्रधान आयुक्त सुनील कुमार ओझा, ठाणे में आयकर आयुक्त सुभाष चंद्र और अहमदाबाद में आयकर आयुक्त मानस शंकर रे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
इसे भी पढ़ें: भ्रष्टाचार के आरोप में रांची से प्रधान आयकर आयुक्त तापस कुमार दत्ता गिरफ्तार, जेल गये