12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़ें किसने कहा- नोटबंदी बड़ा घोटाला, फ्लॉप शो

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नोटबंदी को एक बड़ा घोटाला और फ्लॉप शो करार दिया है. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नोटबंदी के आंकड़े जारी किये जाने के बाद सुश्री बनर्जी ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आरबीआइ का खुलासा क्या इस ओर संकेत नहीं देता है कि यह एक बड़ा घोटाला है […]

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नोटबंदी को एक बड़ा घोटाला और फ्लॉप शो करार दिया है. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नोटबंदी के आंकड़े जारी किये जाने के बाद सुश्री बनर्जी ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आरबीआइ का खुलासा क्या इस ओर संकेत नहीं देता है कि यह एक बड़ा घोटाला है ? उनका मानना है कि यह एक फ्लॉप शो था. 99 फीसदी नोटबंदी के रुपये वापस आरबीआइ में लौट आये.

केवल एक फीसदी ही जमा नहीं किये गये. नोटबंदी के दौरान सैकड़ों लोगों की जान गयी. करोड़ों आम आदमी-किसान, श्रमिक, लघु व कुटीर उद्योग से जुड़े लोग तथा समाज के लोगों को गहरी पीड़ा सहनी पड़ी. नोटबंदी के कारण देश को जीडीपी के तीन लाख करोड़ रुपये का नुकसान चौथी तिमाही में उठाना पड़ा. नोटबंदी के बाद कहा गया था कि इससे करोड़ों रुपये का काला धन निकलेगा, लेकिन देश को इससे कुछ भी हासिल नहीं हुआ. क्या सरकार की ओर से जानबूझ कर ऐसी व्यवस्था नहीं बनायी गयी थी कि काला धान के डीलर अपने लाखों करोड़ काला धन को सफेद कर पाएं. उन्होंने सवाल किया कि क्या यह कोई छिपा एजेंडा था. देश की जनता इसका जवाब मांग रही है तथा पूरी जांच होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि हमारा सर्वोच्च न्यायालय पर पूरा विश्वास है, चूंकि नोटबंदी का मुद्दा संविधान पीठ को सौंपा गया है. सर्वोच्च न्यायालय से अपील है कि वह देश की जनता को न्याय दे.

माकपा ने कहा, भारत मोदी सरकार को ‘राष्ट्र-विरोधी ‘ कृत्य के लिए कभी माफ नहीं करेगा

माकपा ने नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार पर बुधवार को तीखा हमला बोलते हुए कहा कि देश राष्ट्र विरोधी कृत्य के लिए मोदी सरकार को कभी माफ नहीं करेगा, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हुआ है. माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने 2016-17 के लिए भारतीय रिजर्व बैंक की वाषिक रिपोर्ट आने के बाद कहा कि रद्द किये गये 1000 रुपये के संचालित नोटों में से महज 1.4 फीसदी नोट ही जमा नहीं हुए हैं. बाकी मुद्रा बैंकिंग सिस्टम में लौट आयी है. ट्विटर पर येचुरी ने इस कदम के औचित्य पर सवाल उठाये जिसके चलते कथित रूप से 100 से ज्यादा जानें गईं और गरीब सबसे बुरी तरह प्रभावित हुए. उन्होंने जोर देकर कहा कि नोटबंदी के लिए गिनाये गये उद्देश्य, भ्रष्टाचार से जंग, काले धन, जाली मुद्रा और आतंकवाद पर लगाम, सब धड़ाम हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें