असम में एक ही परिवार के 301 सदस्यों ने किया मतदान
तेजपुर (असम) : असम के तेजपुर निर्वाचन क्षेत्र के सुदूर गांव में रहने वाले एक ही परिवार के 301 सदस्यों ने आज अपने मताधिकार का उपयोग किया. ये सारे मतदाता एक ही परिवार से संबंध रखते हैं और एक ही गांव में रहते हैं. इनके पूर्वज नेपाल से आकर यहां बस गए थे. आधिकारिक सूत्रों […]
तेजपुर (असम) : असम के तेजपुर निर्वाचन क्षेत्र के सुदूर गांव में रहने वाले एक ही परिवार के 301 सदस्यों ने आज अपने मताधिकार का उपयोग किया. ये सारे मतदाता एक ही परिवार से संबंध रखते हैं और एक ही गांव में रहते हैं. इनके पूर्वज नेपाल से आकर यहां बस गए थे.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मतदाताओं में 175 पुरुष और 126 महिला मतदाता शामिल हैं. रंगापाडा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले फूलगुरी नेपालीपम गांव में इन सभी ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. हालांकि गांव से बाहर रहने के कारण 20 मतदाता अपने मत का उपयोग नहीं कर सके.
ये सभी 321 मतदाता अहिमन थापा के वंशज हैं, जो वर्ष 1888 में नेपाल से यहां आकर बस गए थे. ये सभी इलाके के पंजीकृत मतदाता हैं. सभी मतदाता 118 पारिवारिक इकाइयों से आते हैं जो एक ही गांव में रहते हैं. इनके अलावा गांव में 94 चाय बागान परिवार, 28 अल्पसंख्यक समुदाय, आठ बंगाली और छह बोडो परिवार भी रहते हैं.
अहिमन थापा अपने बेटे धनमन थापा और पोते रोन बहादुर थापा के साथ आए थे. वर्ष 1988 में उन्हें ‘गांवबूढ’ :गांव का मुखिया: नियुक्त किया गया था. रोन बहादुर की पांच पत्नियां थीं जिनसे उनकी 21 संतानें-12 लडके और नौ लडकियां हैं. इसके अलावा उन्होंने अपने साथ अपने भतीजे को भी साथ रखा था. गांव में रहने वाले थापा परिवार में उनके बेटे, बेटियां और रोन बहादुर के भतीजे शामिल हैं.