भारत, नेपाल, बांग्लादेश में बाढ़ राहत के लिए 10 लाख डॉलर देगा Google

नयी दिल्ली: भारत, नेपाल और बांग्लादेश में बाढ़ राहत कार्यों के लिए गूगल ने गैर सरकारी संगठन गूंज और सेव द चिल्ड्रन को 10 लाख डॉलर की सहायता देने की प्रतिबद्धता जतायी है. गूगल के अनुसार, सेव द चिल्ड्रन तीनों देशों में बाढ़ राहत कार्य चला रहा है और उसकी पहुंच कुल 1,60,000 लोगों तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2017 6:49 PM

नयी दिल्ली: भारत, नेपाल और बांग्लादेश में बाढ़ राहत कार्यों के लिए गूगल ने गैर सरकारी संगठन गूंज और सेव द चिल्ड्रन को 10 लाख डॉलर की सहायता देने की प्रतिबद्धता जतायी है. गूगल के अनुसार, सेव द चिल्ड्रन तीनों देशों में बाढ़ राहत कार्य चला रहा है और उसकी पहुंच कुल 1,60,000 लोगों तक है. वहीं, गूंज का भारत में बाढ़ प्रभावित नौ राज्यों में 75,000 परिवारों की मदद करने का लक्ष्य है.

इसे भी पढ़ें: गूगल ने डूडल बनाकर दी शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

सेव द चिल्ड्रन लोगों को खाना और आजीविका सहायता के साथ बहुत जरूरतमंदों को अस्थायी आश्रय सामग्री, स्वास्थ्यजनक सामान और जलस्रोतों की मरम्मत इत्यादि करने का काम कर रहा है. साथ ही, वह बच्चों के अनुकूल स्थान बनाने का भी काम कर रहा है, जहां वे शैक्षिक सामग्रियों से लाभ उठा सकें. गूंज के राहत प्रयासों में परिवारों को खाना, चटाई, कंबल और स्वास्थ्यजनक सामान उपलब्ध कराना शामिल है.

दीर्घावधि में इसका लक्ष्य सामुदायिक ढांचे जैसे कि सड़क, पुल और स्कूलों की पुन:स्थापना करना है. इन संगठनों को कोष उपलब्ध कराने के अलावा गूगल की आपदा प्रतिक्रिया टीम ने तीनों देशों में एसओएस अलर्ट भी शुरू किये हैं. कंपनी के दक्षिणपूर्व एशिया और भारत के लिए उपाध्यक्ष राजन आनंदन ने कहा हमारी भावनाएं क्षेत्र के लोगों के साथ हैं.

Next Article

Exit mobile version