नयी दिल्ली : केंद्रीय कैबिनेट में जल्द ही फेरबदल और इसका विस्तार होगा. गुरुवार को इसकी कवायद शुरू हो गयी. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आठ मंत्रियों को अलग-अलग बुला कर उनसे बात की. फिर देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. फेरबदल की अटकलों के बीच कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी और मानव संसाधन राज्य मंत्री महेंद्र पांडेय ने इस्तीफा सौंप दिया है़ खबर है कि उमा भारती, कलराज मिश्र, संजीव बाल्यान, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमन, फग्गन सिंह कुलस्ते, सामाजिक न्याय सशक्तीकरण मंत्री विजय सांपला और चौधरी वीरेंद्र सिंह ने भी इस्तीफे की पेशकश की है. चर्चा है कि कुल छह मंत्रियों को हटाया जायेगा.
हालांकि यह प्रधानमंत्री के स्तर पर तय होगा कि किन मंत्रियों का इस्तीफा स्वीकार किया जाये और किनका नहीं. बताया जाता है कि कम से कम छह मंत्रियों की छुट्टी होगी. सारण से सांसद रुड़ी को संगठन में कोई बड़ी जिम्मेवारी दी जा सकती है. बताया जाता है कि उनके विभाग के प्रदर्शन को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे. सीतारमन को तमिलनाडु में संगठन का प्रभार दिया जायेगा, जबकि महेंद्र पांडेय को गुरुवार को ही यूपी भाजपा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. विजय सांपला पंजाब भाजपा के अध्यक्ष हैं. कलराज को राज्यपाल जैसी कोई बड़ी जिम्मेवारी सौंपी जा सकती है.उत्कल एक्सप्रेस के हादसे के बाद सुरेश प्रभु ने इस्तीफे की पेशकश की थी. प्रधानमंत्री ने उनसे इंतजार करने को कहा था. बताया जा रहा है कि प्रभु का विभाग बदला जा सकता है.
इसके पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के घर गुरुवार को हुई बैठक में संगठन मंत्री रामलाल और वरिष्ठ नेता भूपेंद्र यादव मौजूद थे. इसमें उन मंत्रियों को बुलाया गया, जिन्हें ड्रॉप किया जाना है. यहीं कुछ के इस्तीफे लिये गये. बैठक में केंद्रीय कैबिनेट में विस्तार और आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. बैठक में गुजरात चुनावों के प्रभारी बनाये गये अरुण जेटली और सह प्रभारी नरेंद्र तोमर भी मौजूद रहे. पार्टी ने गुजरात के लिए ‘मिशन 150’ का लक्ष्य निर्धारित किया है.
दो या तीन सितंबर को बड़ा फेरबदल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन से पांच सितंबर के दौरान ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने चीन जा रहे हैं. ऐसे में यह कयास लगाये जा रहे हैं कि अगले दो दिनों में कैबिनेट में फेरबदल हो सकता है. दो सितंबर की शाम या तीन सितंबर की सुबह नये मंत्रियों को शपथ दिलायी जा सकती है. कैबिनेट में जदयू के दो सांसदों को जगह मिलेगी. एआइडीएमके के थंबीदुरई और के वेणुगोपाल को भी जगह मिलने की उम्मीद है.
देश को मिलेगा नया रक्षा मंत्री!
केंद्रीय कैबिनेट में फेरबदल की अटकलों के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि अब ज्यादा दिन उन्हें दो दो मंत्रालयों का भार संभालना होगा. जेटली के पास इस समय महत्वपूर्ण रक्षा विभाग भी है. लंदन की साप्ताहिक पत्रिका द इकॉनामिस्ट के भारत पर केंद्रित कार्यक्रम के दौरान मंच पर मौजूद प्रस्तोता ने जेटली से सवाल किया कि आप कब तक दोहरा दायित्व संभालते रहेंगे, वित्त मंत्री ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ‘कम से कम मैं उम्मीद करता हूं कि बहुत ज्यादा दिन नहीं.’