पंचकूला : डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की दत्तक पुत्री हनीप्रीत इंसां और डेरा के प्रवक्ता आदित्य इंसा के खिलाफ ‘लुकआउट’ नोटिस जारी कर दिया गया है. पंचकूला की डीसीपी मानबीर सिंह ने इस बात की पुष्टि की है. ‘लुकआउट’ नोटिस किसी के खिलाफ तभी जारी किया जाता है, जब यह आशंका हो कि वह देश छोड़कर फरार हो सकता है. हनीप्रीत और आदित्य पर देशद्रोह का मुकदमा भी पुलिस ने दर्ज किया है, दोनों पर आरोप है कि इन लोगों ने गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिये जाने के बाद गनमैन की सहायता से उसे वहां से भगाकर ले जाने की साजिश रची थी और लोगों को भड़काने का भी काम किया.आशंका है कि वह नेपाल भाग गयी है या भागने की कोशिश में है इसलिए सीमा से सटे इलाकों में पुलिस ने दबिश बढ़ा दी है.
Lookout notice has been issued by the police against Honeypreet Insan confirms Panchkula DCP Manbir Singh #GurmeetRamRahimSingh
— ANI (@ANI) September 1, 2017
कौन हैं गुरमीत राम रहीम की संभावित उत्तराधिकारी ब्रह्मचारी विपश्यना?
हनीप्रीत सिंह गुरमीत राम रहीम की बहुत करीबी रही है और जब गुरमीत को सजा सुनाई गयी तब भी वह उसके साथ थी यहां तक कि वह जेल ले जाये गये, तब भी उसे साथ देखा गया था. गुरमीत राम रहीम का कहना है कि उसने हनीप्रीत को गोद लिया है, जबकि हनीप्रीत के पति का आरोप है कि दोनों के बीच अवैध संबंध हैं. राम रहीम के जेल जाने के बाद यह संभावना भी जतायी जा रही थी कि हनीप्रीत ही उनकी उत्तराधिकारी हो सकती है.