रेपिस्ट बाबा गुरमीत की कथित बेटी हनीप्रीत पर देशद्रोह का मुकदमा, लुकआउट नोटिस के बाद हो सकती है अरेस्ट

पंचकूला : डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की दत्तक पुत्री हनीप्रीत इंसां और डेरा के प्रवक्ता आदित्य इंसा के खिलाफ ‘लुकआउट’ नोटिस जारी कर दिया गया है. पंचकूला की डीसीपी मानबीर सिंह ने इस बात की पुष्टि की है. ‘लुकआउट’ नोटिस किसी के खिलाफ तभी जारी किया जाता है, जब यह आशंका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2017 10:25 AM

पंचकूला : डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की दत्तक पुत्री हनीप्रीत इंसां और डेरा के प्रवक्ता आदित्य इंसा के खिलाफ ‘लुकआउट’ नोटिस जारी कर दिया गया है. पंचकूला की डीसीपी मानबीर सिंह ने इस बात की पुष्टि की है. ‘लुकआउट’ नोटिस किसी के खिलाफ तभी जारी किया जाता है, जब यह आशंका हो कि वह देश छोड़कर फरार हो सकता है. हनीप्रीत और आदित्य पर देशद्रोह का मुकदमा भी पुलिस ने दर्ज किया है, दोनों पर आरोप है कि इन लोगों ने गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिये जाने के बाद गनमैन की सहायता से उसे वहां से भगाकर ले जाने की साजिश रची थी और लोगों को भड़काने का भी काम किया.आशंका है कि वह नेपाल भाग गयी है या भागने की कोशिश में है इसलिए सीमा से सटे इलाकों में पुलिस ने दबिश बढ़ा दी है.

कौन हैं गुरमीत राम रहीम की संभावित उत्तराधिकारी ब्रह्मचारी विपश्यना?

हनीप्रीत सिंह गुरमीत राम रहीम की बहुत करीबी रही है और जब गुरमीत को सजा सुनाई गयी तब भी वह उसके साथ थी यहां तक कि वह जेल ले जाये गये, तब भी उसे साथ देखा गया था. गुरमीत राम रहीम का कहना है कि उसने हनीप्रीत को गोद लिया है, जबकि हनीप्रीत के पति का आरोप है कि दोनों के बीच अवैध संबंध हैं. राम रहीम के जेल जाने के बाद यह संभावना भी जतायी जा रही थी कि हनीप्रीत ही उनकी उत्तराधिकारी हो सकती है.

गुरमीत राम रहीम पर यौन शोषण का आरोप और गुमनाम खत

ऐसी खबरें भी आयीं कि गुरमीत राम रहीम ने दोषी करार दिये जाने के बाद आवेदन देकर यह मांग की थी कि वह हनीप्रीत इंसां को अपने साथ रखना चाहता था . हनीप्रीत का असली नाम प्रियंका तनेजा है. उसकी शादी विश्वास गुप्ता से हुई थी, लेकिन बाद में तलाक हो गया. विश्वास गुप्ता का आरोप है कि गुरमीत और हनीप्रीत के बीच अवैध संबंध है. गुरमीत राम रहीम की फिल्म ‘ मैसेंजर अॅाफ गॉड में हनीप्रीत ने हीरोइन की भूमिका निभाई थी.

गुरमीत राम रहीम और उसकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत के बीच ये रिश्ता क्या कहलाता है…?

Next Article

Exit mobile version