अब पुड्डुचेरी यूनिवर्सिटी के छात्र को ‘ब्लू ह्वेल’ ने निगला

पुड्डुचेरी: पुड्डुचेरी यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. प्रारंभिक जांच के आधार पर यह बताया जा रहा है कि आत्महत्या का यह मामला ब्लू ह्वेल से जुड़ा हो सकता है. पिछले कुछ दिनों से देश में ‘ब्लू ह्वेल’ की गिरफ्त में आकर कई बच्चों ने अपनी जान दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2017 12:09 PM

पुड्डुचेरी: पुड्डुचेरी यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. प्रारंभिक जांच के आधार पर यह बताया जा रहा है कि आत्महत्या का यह मामला ब्लू ह्वेल से जुड़ा हो सकता है. पिछले कुछ दिनों से देश में ‘ब्लू ह्वेल’ की गिरफ्त में आकर कई बच्चों ने अपनी जान दी है.

बुधवार को 19 वर्षीय जे विग्नेश उर्फ विक्की ने अपनी जान दे दी. प्रारंभिक जांच के बाद मदुरै पुलिस ने दावा किया है कि विक्की ने ब्लू ह्वेल खेलने के दौरान अपनी जान दी. ‘बलू ह्वेल’ एक आनलाइन गेम है, जिसकी शुरुआत संभवत: रुस में हुई है. इस गेम में 50 कठिन लेवल हैं जिसकी समाप्ति पर इंसान आत्महत्या तक कर ले रहा है.

पश्‍चिम बंगाल: अब बारासात में ब्लू ह्वेल का आतंक

मदुरै के एसपी एन मनिवनन ने बताया कि उसके परिजनों से पता चला है कि वह आनलाइन गेम खेलता था. जो तसवीर बरामद हुई है और उसके बायें हाथ पर ब्लू ह्वेल का जो चित्र अंकित है, उसके अलावा उसके सुसाइड नोट से भी यह बात साबित होती है कि वह आनलाइन गेम खेलता था. उसने नोट में लिखा है-एक बार जब आप इस गेम में प्रवेश कर जाते हैं, तो यहां से निकलना मुश्किल होता है, यह गेम नहीं डिजास्टर है.

Next Article

Exit mobile version