भारत एशिया का सबसे भ्रष्‍ट देश, पाकिस्‍तान चौथे नंबर पर : फोर्ब्‍स

नयी दिल्ली : फोर्ब्स पत्रिका ने एशिया महाद्वीप के पांच सबसे भ्रष्ट देशों की सूची जारी की है. इसमें म्यांमार, थाईलैंड, वियतनाम, पाकिस्तान और भारत शामिल है. फोर्ब्स ने इन देशों की नंबरिंग भी की है. इसके आधार पर भारत को एशिया का सबसे भ्रष्‍ट देश बताया गया है. हालांकि फोर्ब्‍स के आधिकारिक ट्विटर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2017 3:22 PM

नयी दिल्ली : फोर्ब्स पत्रिका ने एशिया महाद्वीप के पांच सबसे भ्रष्ट देशों की सूची जारी की है. इसमें म्यांमार, थाईलैंड, वियतनाम, पाकिस्तान और भारत शामिल है. फोर्ब्स ने इन देशों की नंबरिंग भी की है. इसके आधार पर भारत को एशिया का सबसे भ्रष्‍ट देश बताया गया है. हालांकि फोर्ब्‍स के आधिकारिक ट्विटर से ट्वीट किया गया स्‍टोरी लिंक मार्च 2017 का है.

स्टोरी में लिखा गया है कि ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल के 18 महीने के सर्वेक्षण से पता चलता है कि एशिया के भ्रष्‍टतम देशों में भारत शीर्ष पर है. यहां काफी काम करना बाकी है. एशिया प्रशांत क्षेत्र के 16 देशों, के 20,000 से अधिक लोगों से बात करने के बाद, रिपोर्ट में पाया गया कि चार लोगों में से एक से ज्यादा लोगों ने सार्वजनिक सेवा का उपयोग करते समय किसी ना किसी रूप में रिश्वत दी है.

ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें..

स्‍टोरी में जिक्र है कि भारत में रिश्‍वतखोरी की दर 69 फीसदी है. छह में से पांच सार्वजनिक सेवाओं – स्‍कूल, अस्‍पताल, आईडी डोक्‍यूमेंट, पुलिस और अन्‍य उपयोगी सेवाओं में कामों के लिए रिश्‍वत देनी पड़ती है. बावजूद इसके 53 फीसदी लोगों का मानना है कि नरेंद्र मोदी सही ढंग से काम कर रहे हैं. सुधार की उम्‍मीद है.

फोर्ब्‍स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एशिया के पांच भ्रष्‍ट देशों में वियतनाम, थाइलैंड, पाकिस्‍तान और म्‍यांमार भी शामिल है. वियतनाम में घूसखोरी की दर 65 फीसदी है, जबकि थाइलैंड में घूसखोरी की दर 41 फीसदी बतायी गयी है. वहीं पाकिस्‍तान को इस सूची में चौथे नंबर पर रखा गया है और यहां घूसखोरी की दर 4 फीसदी है. पांचवें नंबर पर म्‍यांमार को रखा गया है और यहां भी घूसखोरी की दर 40 फीसदी है.

Next Article

Exit mobile version