नयी दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में कूड़े के ढेर पर जमीन धंस जाने सेदो व्यक्ति की जान चली गयीऔर इस हादसे से चार को बचाया गया है. शुक्रवार शाम पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर डंपिंग यार्ड का एक हिस्सा कोंडली नहर में जा गिरा. इसके चलते कई बाइक और स्कूटी सवार महिला नहर में डूब गए. मालूम हो कि इस इलाके में कूड़ों का अंबार है और यह दिल्ली को गाजियाबाद से जोड़ता है.दिल्ली-एनसीआर के लाखों लोग इस इलाके से होकर डेली आना और जाना करते हैं. मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है.
Two bodies have been recovered, five persons rescued: Ajay Arora, SDM, Mayur Vihar. pic.twitter.com/8F20SChLJT
— ANI (@ANI) September 1, 2017
गाजीपुर में एनडीआरएफ की टीम भेजी गयी है, जिसमें 45 जवान शामिल हैं. इडीएमजी कमिश्नर रनबीर सिंह ने कहा है कि घटना का कारण जांच के बाद ही पता चलेगा.
#Visuals: Rescue operation by NDRF team underway in #Delhi's Ghazipur area where a garbage dump caved in. pic.twitter.com/RU9MnZBi7v
— ANI (@ANI) September 1, 2017
अधिकारियों के मुताबिक, आज दोपहर कूड़े के पहाड़ का एक हिस्सा गिरने के कारण पास की एक सड़क पर जा रही चार गाड़ियां बगल के एक नाले में गिर गयीं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘ ‘एक शख्स की मौत हो गयी है और चार अन्य को बचा लिया गया है. ‘ ‘ दमकल विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, बचाव अभियान चल रहा है और दमकल की चार गाड़ियां मौके पर भेजीगयी हैं.
#Visuals: Rescue operations underway in #Delhi's Ghazipur area where a garbage dump caved in. One team of NDRF moves to Ghazipur. pic.twitter.com/bFNmNgYJsN
— ANI (@ANI) September 1, 2017