राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के गाजीपुर में गिरा कूड़े का पहाड़, दो मरे, राहत-बचाव कार्य जारी

नयी दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में कूड़े के ढेर पर जमीन धंस जाने सेदो व्यक्ति की जान चली गयीऔर इस हादसे से चार को बचाया गया है. शुक्रवार शाम पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर डंपिंग यार्ड का एक हिस्सा कोंडली नहर में जा गिरा. इसके चलते कई बाइक और स्कूटी सवार महिला नहर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2017 5:30 PM

नयी दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में कूड़े के ढेर पर जमीन धंस जाने सेदो व्यक्ति की जान चली गयीऔर इस हादसे से चार को बचाया गया है. शुक्रवार शाम पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर डंपिंग यार्ड का एक हिस्सा कोंडली नहर में जा गिरा. इसके चलते कई बाइक और स्कूटी सवार महिला नहर में डूब गए. मालूम हो कि इस इलाके में कूड़ों का अंबार है और यह दिल्ली को गाजियाबाद से जोड़ता है.दिल्ली-एनसीआर के लाखों लोग इस इलाके से होकर डेली आना और जाना करते हैं. मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है.

गाजीपुर में एनडीआरएफ की टीम भेजी गयी है, जिसमें 45 जवान शामिल हैं. इडीएमजी कमिश्नर रनबीर सिंह ने कहा है कि घटना का कारण जांच के बाद ही पता चलेगा.

अधिकारियों के मुताबिक, आज दोपहर कूड़े के पहाड़ का एक हिस्सा गिरने के कारण पास की एक सड़क पर जा रही चार गाड़ियां बगल के एक नाले में गिर गयीं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘ ‘एक शख्स की मौत हो गयी है और चार अन्य को बचा लिया गया है. ‘ ‘ दमकल विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, बचाव अभियान चल रहा है और दमकल की चार गाड़ियां मौके पर भेजीगयी हैं.

Next Article

Exit mobile version