मोदी कैबिनेट विस्तार पर नीतीश का बड़ा बयान, हमलोगों को नहीं है कोई जानकारी
जदयू अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय कैबिनेट में जदयू को प्रतिनिधित्व मिलने के सवाल पर कहा है कि हमलोगों को इसकी जानकारी नहीं है, इस बारे में कोई बात नहीं हुई है. हमलोगों को सिर्फ मीडिया से जानकारी मिल रही है. उमा भारती को केंद्रीय कैबिनेट से अब नहीं हटाया जायेगा. […]
जदयू अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय कैबिनेट में जदयू को प्रतिनिधित्व मिलने के सवाल पर कहा है कि हमलोगों को इसकी जानकारी नहीं है, इस बारे में कोई बात नहीं हुई है. हमलोगों को सिर्फ मीडिया से जानकारी मिल रही है.
We have no information, no talks about it. We got information only from media: Bihar CM Nitish Kumar on cabinet reshuffle pic.twitter.com/GR01YtBJO3
— ANI (@ANI) September 2, 2017
उमा भारती को केंद्रीय कैबिनेट से अब नहीं हटाया जायेगा. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. उमा भारती ने कल मीडिया के सामने और ट्विटर पर कैबिनेट से इस्तीफा मांगे जाने पर नाराजगी प्रकट की थी. अब ऐसा कहा जा रहा है कि उन्हें कैबिनेट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाहर नहीं करेंगे. हां, उनका विभाग बदला जा सकता है. जल संसाधन एवं गंगा स्वच्छता से संबंधित मंत्रालयों की जिम्मेवारी उनके पास है.
नयी दिल्ली :केंद्रीय कैबिनेट में फेरबदल के मद्देनजर आज भी कयासों का बाजार गर्म है. इस बीच पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के घर पहुंचे. प्रवेश वर्मा दिवंगत भाजपा नेता साहिब सिंह वर्मा के बेटे है. गौरतलब है कल रविवार दस बजे सुबह नये मंत्रियों का शपथ लिया जाना है लेकिन अभी तक रक्षा मंत्री का नाम तय नहीं हो पाया है. देर रात राजनाथ सिंह के घर नये रक्षा मंत्री के नाम पर अरुण जेटली , सुषमा स्वराज और नितिन गडकरी के बीच बैठक भी हुई.
इस बैठक में रक्षा मंत्री के नाम पर विचार किया गया लेकिन किसी एक नाम पर सहमति नहीं बन पायी है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने नितिन गडकरी, अरुण जेटली, राजनाथ सिंह और सुषमा स्वराज को रक्षा मंत्री चयन करने का जिम्मा दिया है. रक्षा मंत्री के रूप में जो दो नये नाम आ रहे हैं, उनमें सुरेश प्रभु और भाजपा उपाध्यक्ष ओम माथुर शामिल है. उधर आज भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के घर पहुंचे.प्रवेश वर्मा भाजपा नेता साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं.
इस्तीफा देने वालों में छठे मंत्री बने कलराज मिश्र
उधर इस्तीफों का दौर जारी है. केंद्रीय लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्रीमंत्री कलराज मिश्र ने इस्तीफा दे दिया है. वह मोदी के छठे मंत्री होंगे जिन्होंने इस्तीफा दिया है. इस बीच कलराज मिश्र ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मेरी उम्र 76 साल हो गयी थी और पार्टी के नियम के हिसाब से मंत्री बनने की अधिकतम आयुसीमा 75 वर्ष है. प्रधानमंत्री मेरे प्रदर्शन से खुश हैं यही मेरे लिए सबसे बड़ा इनाम है. राज्यपाल बनाये जाने के सवाल पर कलराज मिश्र ने कहा कि पार्टी जो भी चाहेगी. वह फैसला मेरे लिए स्वीकार्य है.
जेपी नड्डा व राधामोहन सिंह की हो सकती है छुट्टी
वहीं जेपी नड्डा को राज्य की राजनीति के लिए वापस हिमाचल प्रदेश भेजा जा सकता है. अगले साल हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जेपी नड्डा को मुख्यमंत्री के दावेदार के रूप में पेश किया जा सकता है. अंदरखाने से आ रही खबर के मुताबिक निर्मला सीतारमन को मंत्रालय पद से हटाने की खबर भी बेबुनियाद है.कृषि मंत्री राधामोहन सिंह का मंत्रालय भी छीना जा सकता है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री के एजेंडे को लागू करने में कृषि मंत्रा नाकाम रहे हैं.
आखिर क्यों भाजपा की ‘फायर ब्रांड ’नेता उमा भारती में अब ‘स्पार्क’ नहीं दिखता?
भाजपा के सहयोगी दल जदयू के मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर भी अटकलें लगायी जा रही है. जदयू कोटे से आरसीपी सिंह और रामनाथ ठाकुर को मंत्री बनाया जाना लगभग तय है. रामनाथ ठाकुर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के बेटे हैं. कर्पूरी ठाकुर भारतीय राजनीति में सामाजिक न्याय के बड़े चेहरे के रूप में जाने जाते हैं. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय रामनाथ ठाकुर को दिया जा सकता है.
JDU's RCP Singh and Ramnath Thakur likely to be inducted in the Union Cabinet: Sources #CabinetReshuffle
— ANI (@ANI) September 2, 2017
इस बीच इस्तीफा का दौर जारी है. कल श्रम मंत्री बंडारू दतात्रेय ने इस्तीफा दे दिया. इससे पहले कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी ने भी इस्तीफा दे दिया था. कैबिनेट में नये चेहरे के नाम का खुलासा आज हो सकता है. कल रविवार सुबह दस बजे शपथ ग्रहण समारोह होना तय है . उसके बाद प्रधानमंत्री 3 सितंबर से चीन के दौरे पर जायेंगे.2014 में मोदी सरकार के केंद्र में सत्ता संभालने के बाद यह तीसरा कैबिनेट फेरबदल होगा. संभवत: यह इस कार्यकाल का आखिरी फेरबदल होगा.बताया जा रहा है कि फेरबदल के पीछे कामकाज व जमीनी राजनीति संतुलन साधने का प्रयास किया जा रहा है.
Delhi: Union Ministers Arun Jaitley, Sushma Swaraj and Nitin Gadkari met Home Minister Rajnath Singh at his residence. pic.twitter.com/5utfgFLwRe
— ANI (@ANI) September 1, 2017
स्किल डेवलेपमेंट मिनिस्टर राजीव प्रताप रुड़ी ने कल इस्तीफे को लेकर मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मुझे इस्तीफा देने को कहा गया था. यह मेरा फैसला नहीं , पार्टी का फैसला था. उधर उमा भारती ने भी ट्वीट कर इस्तीफे को लेकर प्रतिक्रिया जतायी. उन्होंने ट्वीट कर कहा "इसपे मैंने कहा कि मैंने ये सवाल सुना ही नहीं, न सुनूँगी, न जवाब दूंगी. इस बारे में या तो राष्ट्रीय अध्यक्ष जी जिसको नामित करें, वही बोल सकते हैं. मेरा इस पर बोलने का अधिकार नहीं है".’
कल से चल रही मेरे इस्तीफे के खबरों पर मीडिया ने प्रतिक्रिया पूछी। इसपे मैंने कहा कि मैंने ये सवाल सुना ही नहीं, न सुनूँगी, न जवाब दूंगी। /1
— Uma Bharti (@umasribharti) September 1, 2017