वृंदावन : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 40 सहयोगी संगठनों की तीन दिवसीय समन्वय बैठक गुरुवार को शुरू यहां हुई़. बैठक के पहले दिन जम्मू कश्मीर में आंतरिक सुरक्षा और केरल और पश्चिम बंगाल में संघ कार्यकर्ताओं पर हमलों पर भी बातचीत हुई. केरल में हालात को विशेष तौर पर खतरनाक माना गया.
बैठक में सरसंघचालक मोहन भागवत और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित कई प्रमुख नेता हिस्सा ले रहे हैं. पहले दिन बैठक को संघ के सर कार्यवाह भैयाजी जोशी और वरिष्ठ प्रचारक सुरेश सोनी ने संबोधित करते हुए संघ के कार्यों और इस बैठक के महत्व को रेखांकित किया. बैठक की अध्यक्षता मोहन भागवत ने की. बैठक में वरिष्ठ प्रचारक अरुण कुमार ने जम्मू कश्मीर में आंतरिक सुरक्षा की स्थिति की चर्चा की और राह से भटके हुए लोगों को मुख्यधारा में लाने की जरूरत बतायी. उन्होंने हाल के दिनों में घाटी में पत्थरबाजी और आतंकी घटनाओं में कमी आने का जिक्र किया और इस दिशा में प्रयास के लिए केंद्र सरकार के कार्यों की सराहना की. बैठक में चीन और राम मंदिर जैसे विषयों पर चर्चा होगी.
बैठक में सरकार्यवाह भैयाजी जोशी के अलावा दत्तात्रेय हसबोले, कृष्ण गोपाल, विहिप नेता प्रवीण तोगड़िया तथा सेवा भारती, बनवासी सेवा आश्रम, विहिप, एबीवीपी, किसान संघ, बीएमएस जैसे संगठन के पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं.
इन मुद्दों पर चर्चा
जम्मू कश्मीर में आतंकवाद
केरल में आरएसएस कार्यकर्ताओं पर हमले
चीन समस्या और राम मंदिर निर्माण पर भी हुई बातें
गुरमीत राम रहीम सिंह प्रकरण