कुलगाम मुठभेड़: ले. उमर फैयाज की हत्या में शामिल लश्कर आतंकी को सुरक्षबलों ने मार गिराया

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है. जानकारी के अनुसार मारे गये आतंकी का नाम इशफाक है जिसका संबंध लश्‍कर-ए-तैयबा से है. इशफाक लेफ्टिनेंट उमर फयाज की हत्या में शामिल था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2017 9:10 AM

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है. जानकारी के अनुसार मारे गये आतंकी का नाम इशफाक है जिसका संबंध लश्‍कर-ए-तैयबा से है. इशफाक लेफ्टिनेंट उमर फयाज की हत्या में शामिल था.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सेना ने कुलगाम के यारीपोरा में अभियान शुरू किया था. उन्होंने बताया कि गोलीबारी में यह आतंकवादी मारा गया. अधिकारी ने बताया कि आगे की जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

इससे पहले श्रीनगर के पंथा चौक इलाके में एक पुलिस बस पर शुक्रवार को आतंकवादियों के हमले में एक जवान शहीद हो गया और तीन अन्य जवान घायल हो गये. हमला तब हुआ, जब जम्मू कश्मीर सशस्त्र पुलिस के जवानों को लेकर बस बेमीना से जेवान जा रही थी.

संघ ने कश्मीर के हालात से निपटने के लिए मोदी की तारीफ

हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हो गये थे. उन्हें यहां बादामी बाग छावनी में सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर रूप से घायल हेड कांस्टेबल किशन लाल की मौत हो गयी. तीन अन्य ही हालत स्थिर है. आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने हमले की जिम्मेदारी ली है.

उधर, पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान सेना द्वारा स्नाइपर हमले में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया. जानकारी के अनुसार, पुंछ के बालनोई समेत कई अन्य इलाकों में पाकिस्तान ने गोलाबारी की है. इस दौरान पाकिस्तान की ओर से स्नाइपर फायर भी किये गये. बीएसएफ के जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. पाकिस्तान लगातार युद्धविराम का उल्लंघन कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version