कौन बनेगा करोड़पति में जीती थी कार, तीन साल हो गये अबतक नहीं मिली

नयी दिल्ली : कौन बनेगा करोड़पति एक बार फिर सोनी टीवी चैनल पर शुरू हो चुका है. इस बार नयी टेक्नोलॉजी के जरिये कई लोग इस गेम शो का हिस्सा बन रहे हैं लेकिन एक न्यूज वेबसाइट में छपि खबर की मानें तो साल 2014 में कार जीत चुके आगरा के नवल किशोर अग्रवाल को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2017 10:25 AM

नयी दिल्ली : कौन बनेगा करोड़पति एक बार फिर सोनी टीवी चैनल पर शुरू हो चुका है. इस बार नयी टेक्नोलॉजी के जरिये कई लोग इस गेम शो का हिस्सा बन रहे हैं लेकिन एक न्यूज वेबसाइट में छपि खबर की मानें तो साल 2014 में कार जीत चुके आगरा के नवल किशोर अग्रवाल को अबतक गाड़ी नहीं मिली. तीन सालों से नवल गाड़ी आने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अबतक उन्हें सिर्फ आश्वासन मिला.

नवल आज भी उस दिन को याद करते हुए कहते हैं, मेरे लिए सबसे यादगार दिन था जब मेरी मुलाकात महानायक अमिताभ बच्चन से हुई थी. अमिताभ ने मुझे प्रतिकात्मक कार की चांबी भी सौपी थी. यह एपिसोड 16 नवंबर 2014 को टीवी पर प्रसारित हुआ था. लेकिन इतने सालों के बाद भी कार को लेकर अबतक कोई उचित जवाब नहीं आया.
नवल ने कार पर लगने वाला टैक्स कुछ दिनों बाद ही बैंक में जमा कर दिया था लेकिन तीन सालों के बाद भी जब कार मिलने का कोई रास्ता उन्हें नहीं दिखा तो उन्होंने वापस निकाल लिया. कार को लेकर उन्होने इस गेम शो संबंधिक सभी लोगों से बात की लेकिन ईमेल पर उन्हें सिर्फ आश्वासन मिला कार नहीं. नवल बताते हैं कि वह अकेले नहीं है जिनके साथ ऐसी धोखाधड़ी हुई है छत्तीसगढ़ के रायपुर में रहने वाले बसंत शर्मा के साथ भी यही हुआ है. उन्हें भी लकी ड्रा में कार मिला था लेकिन अबतक उन्हें नहीं मिला है.

Next Article

Exit mobile version