22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्‍मीर: ईद के दिन भी नहीं माने पत्थरबाज, नमाज के बाद सेना को बनाया निशाना

श्रीनगर: शनिवार को देश भर में ईद उल जुहा का त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है. सभी एक दूसरे को बकरीद की बधाई दे रहे हैं लेकिन घाटी में इस मौके पर भी पत्थबाजी जारी है. कश्मीर घाटी में कई स्थानों पर ईद की नमाज के बाद युवकों के समूह और सुरक्षा बलों के […]

श्रीनगर: शनिवार को देश भर में ईद उल जुहा का त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है. सभी एक दूसरे को बकरीद की बधाई दे रहे हैं लेकिन घाटी में इस मौके पर भी पत्थबाजी जारी है. कश्मीर घाटी में कई स्थानों पर ईद की नमाज के बाद युवकों के समूह और सुरक्षा बलों के बीच झडपें हो गईं. यह जानकारी पुलिस ने दी है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि झड़पों की खबरें श्रीनगर, अनंतनाग और सोपोर से आई हैं. ये झडपें ईद की सामूहिक नमाज पढे जाने के बाद हुईं.

VIDEO: लैब में घुसा छात्र, निकाली पिस्टल और मार दी गोली, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि यहां ईदगाह पर नमाज पूरी होने के तुरंत बाद युवकों के एक समूह ने सुरक्षा बलों पर पथराव शुरू कर दिया. सुरक्षा बल यहां कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने के लिए तैनात किये गये थे. अधिकारी ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है. उन्होंने कहा कि इसी तरह की झडपें अनंतनाग में जंगलात मंडी के पास और सोपोर शहर में जामा मस्जिद के पास भी हुई हैं. ये झडपें भी ईद की नमाज के बाद हुईं.

अधिकारी ने जानकारी दी कि अंतिम खबर आने तक युवक सुरक्षाबलों पर पत्थर बरसा रहे थे. अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने अधिकतम संयम बरता और अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. आपको बता दें कि पुलिस ने शुक्रवार को जेकेएलएफ प्रमुख यासिन मलिक को गिरफ्तार किया था, वहीं हुर्यित कांफ्रेंस के दोनों धडों के प्रमुखों सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाइज उमर फारुक को शुनिवार सुबह उनके घर में नजरबंद किया गया. इन लोगों ने घोषणा की थी कि वे ईदगाह में ईद की नमाज में शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें