नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में रविवार को नौ नये मंत्री शामिल कर लिये जायेंगे. भाजपा की आेर से बिहार के दो सांसद समेत नौ अन्य नेताआें के नाम पर मुहर लग गयी है. बताया जा रहा है कि पूर्व आईएफएस अधिकारी हरदीप पुरी, मुंबई पुलिस के पूर्व प्रमुख सत्यपाल सिंह और सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अल्फोंस कन्नाथनम सहित नौ नये मंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बड़े फेरबदल के तहत मंत्रिमंडल में शामिल किये जायेंगे. नये चेहरों में भाजपा सांसद अश्विनी कुमार चौबे (बिहार), वीरेंद्र कुमार (मध्यप्रदेश) और शिव प्रताप शुक्ला (उत्तरप्रदेश) हैं. अन्य नामों में अनंत कुमार हेगड़े, राज कुमार सिंह, हरदीप पुरी, गजेंद्र सिंह शेखावत, सत्यपाल सिंह और अल्फोंस कन्नाथनम शामिल हैं.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इन सभी नौ मंत्रियों को रविवार की सुबह 10.30 बजे शपथ दिलायेंगे.
इसे भी पढ़ेंः बिहार के दो सांसद अश्विनी चौबे आैर आरके सिंह बन सकते हैं मंत्री, जदयू कोटे के मंत्रियों पर अभी फैसला नहीं
एक सूत्र ने बताया कि नये मंत्रियों को अहम मंत्रालयों में रणनीतिक रूप से लाया जा रहा है. खासकर लोगों तक सीधे पहुंच बनाने पर पूरा ध्यान है. सूत्र ने बताया कि परिवर्तन के तहत, छह मौजूदा मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है.हालांकि, अभी तक यह कहा जा रहा है कि पीएम मोदी की सरकार में मंत्री के तौर पर जिन 10 लोगों के नाम पर मुहर लगायी गयी है, उनमें से कोर्इ भी एनडीए के घटक दलों से कोर्इ चेहरे शामिल नहीं किये गये हैं.
हालांकि अन्नाद्रमुक के सरकार में शामिल होने की संभावना काफी कम दिखायी देती है. वहीं, पटना में बिहार के मुख्यमंत्री आैर जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि जदयू के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बारे में कोई बात नहीं हुई. मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मंत्रिमंडल में होने वाले इस फेरबदल से पहले इसे अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं.
वृंदावन में संघ परिवार की समन्वय बैठक में शुक्रवार को हिस्सा लेने के बाद शाह शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में लौट आये हैं. एनडीए सरकार के 2014 में सत्ता में आने के बाद यह कैबिनेट में होने वाला तीसरा फेरबदल है.