मुठभेड में तीन सुरक्षाकर्मी शहीद, दो आतंकवादी ढेर

श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के कुपवाडा जिले के सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच कल रात हुई मुठभेड में सेना के एक अधिकारी समेत तीन सुरक्षाकमी शहीद हो गये जबकि दो संदिग्ध विदेशी आतंकवादी ढेर हो गये. मुठभेड में चार सुरक्षाकर्मी घायल भी हुए हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यहां से 120 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2014 9:34 AM

श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के कुपवाडा जिले के सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच कल रात हुई मुठभेड में सेना के एक अधिकारी समेत तीन सुरक्षाकमी शहीद हो गये जबकि दो संदिग्ध विदेशी आतंकवादी ढेर हो गये. मुठभेड में चार सुरक्षाकर्मी घायल भी हुए हैं.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यहां से 120 किलोमीटर दूर करालपोरा इलाके के तुनिरिशी गांव में कल शाम मुठभेड तब शुरु हुई जब पुलिस और सेना के एक संयुक्त दल ने छिपे हुए आतंकवादियों की तलाश के लिये अभियान शुरु किया. उसने बताया कि जिस मकान में आतंकवादियों ने शरण ली थी उसे ध्वस्त कर दिया गया.

कल रात भर चली मुठभेड आज अपराह्न खत्म हुई. आज अपराह्न भवन के मलबे से दोनों उग्रवादियों और दो पुलिसकर्मियों के शव बरामद किये गये. मुठभेड में एक जूनियर कमीशन्ड आफीसर भी मारा गया जबकि चार पुलिसकर्मी घायल हो गये.

घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां एक सब इंसपैक्टर सहित उनमें से दो की हालत गंभीर बतायी जाती है. अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान और उनके संगठन की पहचान तत्काल नहीं हो सकी है. समझा जाता है कि वे विदेशी हैं.

Next Article

Exit mobile version