13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब राष्‍ट्रपति ने शपथ ग्रहण के दौरान धर्मेंद्र प्रधान को टोका

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पांच साल के कार्यकाल के बीच में हैं और तीसरी बार मंत्रिमंडल का विस्तार किया है. रविवार को तय समय के अनुसार धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमन और मुख़्तार अब्बास नक़वी को कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ दिलायी गयी. नौ नये मंत्रियों को भी राष्ट्रपति रामनाथ […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पांच साल के कार्यकाल के बीच में हैं और तीसरी बार मंत्रिमंडल का विस्तार किया है. रविवार को तय समय के अनुसार धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमन और मुख़्तार अब्बास नक़वी को कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ दिलायी गयी. नौ नये मंत्रियों को भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद और गपनीयता की शपथ दिलायी.

‘प्रभु’ का रेलवे को ट्वीट- तुमको न भूल पायेंगे, पढ़ें कुछ खास रिपोर्ट

धर्मेंद्र प्रधान ने सबसे पहले शपथ ली, लेकिन शपथ लेने के दौरान ही उनकी खिंचाई हो गयी. दरअसल, शपथ लेते वक्त धर्मेद्र प्रधान एक शब्द का उच्चारण सही नहीं कर पाये, जिसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तुरंत से पकड़ लिया और फौरन ठीक करवाया. आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब रामनाथ कोविंद ने शपथ ग्रहण समारोह में किसी की ग़लती पकड़ी हो. इससे पहले वह लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेज प्रताप को भी ग़लत उच्चारण के लिए टोक चुके हैं वो भी बीच शपथ ग्रहण समारोह के दौरान.

सोशल मीडिया पर लोग जमकर इस बात की चर्चा कर रहे हैं. हम कुछ ट्वीट आपके समक्ष रख रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें