केंद्रीय मंत्री बने किसानों के लोकप्रिय नेता गजेन्द्र सिंह शेखावत के कोरा ब्लॉग पर हैं 55600 फॉलोवर
नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार के मंतिमंडल विस्तार में रविवार को जगह पाने वाले गजेन्द्र सिंह शेखावत किसानों के लोकप्रिय नेता हैं और अपने कोरा ब्लॉग पर 55600 फॉलोवरों के साथ वह अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी पीछे छोड़ चुके हैं. अपने समर्थकों के बीच ‘गज्जू बना’ के नाम से लोकप्रिय […]
नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार के मंतिमंडल विस्तार में रविवार को जगह पाने वाले गजेन्द्र सिंह शेखावत किसानों के लोकप्रिय नेता हैं और अपने कोरा ब्लॉग पर 55600 फॉलोवरों के साथ वह अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी पीछे छोड़ चुके हैं. अपने समर्थकों के बीच ‘गज्जू बना’ के नाम से लोकप्रिय शेखावत राजस्थान के जोधपुर से लोकसभा सदस्य हैं. वह संसद की वित्त मामलों की स्थायी समिति के सदस्य और फेलोशिप समिति के अध्यक्ष हैं. भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव शेखावत किसानों के रोल मॉडल हैं. वह तकनीक के जानकार भी हैं.
शेखावत को ऐसे समय पर मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है जब अगले साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. आरएसएस की आर्थिक शाखा स्वदेशी जागरण मंच के सह समन्वयक शेखावत ‘सीमा जन कल्याण समिति’ के महासचिव हैं. यह संगठन सीमाई शहरों एवं गांवों का विकास कर राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने के लिए समर्पित है. भारत पाक सीमा पर 40 स्कूलों और 4 छात्रावासों की स्थापना करने में शेखावत की अहम भूमिका है. सादगीपूर्ण जीवन जीने के लिए मशहूर शेखावत के कोरा (क्यूयूओआरए) ब्लॉग पर 55600 फॉलोवर हैं. इस ब्लॉग पर उनकी लोकप्रियता का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी इस मामले में उनसे पीछे हैं. कोरा प्रश्नोत्तर से जुड़ी एक ब्लॉगिंग वेबसाइट है.
शेखावत को खेलों से काफी लगाव है और बॉस्केट बॉल में उन्होंने राष्ट्रीय और अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय स्तर पर हिस्सा लिया है. वर्तमान में वह अखिल भारतीय खेल परिषद् के सदस्य और बास्केटबॉल इंडिया प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं. तीन अक्तूबर 1967 को जन्मे भाजपा नेता ने जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय से दर्शनशास्त्र में एमफिल और एमए किया है. उनके राजनीतिक करियर की शुरुआत भी इसी विश्वविद्यालय से 1992 में हुई जब वह एबीवीपी के बैनर तले छात्र संगठन के अध्यक्ष बने. वर्ष 2014 में शेखावत जोधपुर से रिकॉर्ड 4,10,051 मतों के अंतर से सांसद निर्वाचित हुए थे. शेखावत को ट्रेनों से यात्रा करना बेहद पसंद है और आधिकारिक दायित्वों के लिए वह अक्सर सप्ताह के अंत में, जोधपुर एवं दिल्ली के बीच चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन मंदोर एक्सप्रेस से यात्रा करते हैं.