23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी को अपने राजनीतिक सहयोगियों पर भरोसा नहीं, बना रहे हैं सीनियर सिटीजन क्‍लब : कांग्रेस

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आज केंद्रीय मंत्रिपरिषद में हुए विस्तार एवं फेरबदल को ‘अधिकतम सरकार और शून्य शासन’ करार देते हुए कहा कि इसमें चार नौकरशाहों को स्थान दिये जाने से स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अपने राजनीतिक सहयोगियों की क्षमता पर कोई भरोसा नहीं है. कांग्रेस ने मंत्रिपरिषद में आज शामिल […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आज केंद्रीय मंत्रिपरिषद में हुए विस्तार एवं फेरबदल को ‘अधिकतम सरकार और शून्य शासन’ करार देते हुए कहा कि इसमें चार नौकरशाहों को स्थान दिये जाने से स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अपने राजनीतिक सहयोगियों की क्षमता पर कोई भरोसा नहीं है. कांग्रेस ने मंत्रिपरिषद में आज शामिल किये गये मंत्रियों की आयु को लेकर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी कैबिनेट ‘सीनियर सिटीजन क्लब’ बन गयी है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मंत्रिपरिषद के फेरबदल को निरर्थक बताया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘कैबिनेट फेरबदल उम्मीदों पर पानी फेरने वाला निकला. यह निरर्थक और दृष्टिविहीन है जिससे सुशासन का उद्देश्य बुरी तरह विफल हुआ है.’

उन्होंने मंत्रिपरिषद विस्तार में जदयू के शामिल नहीं होने पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया, ‘जदयू एवं भाजपा के बीच नया मेलमिलाप विफल साबित हुआ क्योंकि जदयू स्थान पाने में कामयाब नहीं रहा.’ पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने संवाददाताओं से कहा कि 1.24 अरब की आबादी वाले जिस देश में औसत आयु 27 साल हो वहां मंत्रिपरिषद में शामिल किये गये नये मंत्रियों की औसत आयु 60.44 वर्ष है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक ओर तो युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए लच्छेदार भाषण देते हैं वहीं उनका मंत्रिमंडल ‘सीनियर सिटीजन क्लब’ बन गया है. उन्होंने कहा कि सबसे आश्चर्यजनक है कि कर्नाटक के अनंत कुमार हेगड़े को मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया है.

उन्होंने कहा कि एक वीडियो सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध है जिसमें हेगड़े को उत्तरी कर्नाटक के कारवाड़ के एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों को कथित रूप से पीटते हुए दिखाया गया है. उन्होंने कहा, ‘हेगड़े का सांप्रदायिक रूप से ध्रुवीकरण करने के प्रयास करने का पुराना रिकार्ड रहा है. उन्हें सरकार में शामिल करने से यह स्पष्ट संकेत है कि भाजपा कर्नाटक में सांप्रदायिकता फैलाना चाहती है.’ तिवारी ने कहा कि इस मंत्रिमंडल विस्तार से यह भी पता चलता है कि इस बारे में निर्णय लेने में प्रधानमंत्री मोदी कहीं नहीं हैं और ‘ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भारत के प्रधानमंत्री हों.’

उन्होंने कहा कि चार नौकरशाहों को मंत्रिपरिषद में स्थान देने का स्पष्ट अर्थ है कि प्रधानमंत्री को भाजपा और अपने राजनीतिक सहयोगियों की काबलियत पर कोई भरोसा नहीं रह गया है. इसीलिए नौकरशाहों को जगह दी गयी है. इनमें से दो (हरदीप सिंह पुरी और अल्फांसो कन्नथम) तो सांसद भी नहीं हैं. राजीव प्रताप रुढी और कलराज मिश्र को मंत्री के तौर पर हटाये जाने को लेकर तिवारी ने कहा कि इससे मोदी सरकार की ‘भारी विफलता’ परिलक्षित होती है. उन्होंने कहा कि आज के मंत्रिपरिषद में हुए विस्तार एवं फेरबदल का एक ही संदेश है, ‘अधिकतम सरकार शून्य शासन.’

कांग्रेस नेता ने निर्मला सीतारमण और मुख्तार अब्बास नकवी का दर्जा बढ़ाये जाने को महज प्रतीकात्मक बताते हुए यह उम्मीद जतायी कि जिस प्रकार निर्मला सीतारमण के कार्यकाल में देश के आयात-निर्यात में लगातार गिरावट आयी है, वैसी ही तस्वीर रक्षा मंत्री के तौर पर उनके कार्यकाल में न बने. मोदी मंत्रिपरिषद में आज निर्मला सीतारमण, मुख्तार अब्बास नकवी, पीयूष गोयल एवं धर्मेन्द्र प्रधान का दर्जा बढ़ाते हुए उन्हें कैबिनेट मंत्री बना दिया गया. इसके अलावा नौ राज्य मंत्रियों ने भी शपथ ली. इनमें अनंत कुमार हेगड़े, सत्यपाल सिंह, आर के सिंह, वीरेन्द्र कुमार, हरदीप सिंह पुरी, अल्फांसो कन्नाथम, शिव प्रताप शुक्ला, अश्विनी कुमार चौबे, गजेन्द्र सिंह शेखावत शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें