12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: मोदी और जिनपिंग के हाथ तो मिले, क्या दिल भी मिलेंगे

नयी दिल्ली/शियामन : पांच देशों के नेताओं की सामूहिक तस्वीरें लिये जाने के साथ ही यहां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन शुरू हुआऔर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पूरी गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाया. जिनपिंग ने सम्मेलन शुरू होने से पहले ब्राजील, रुस और दक्षिण अफ्रीका के नेताओं की अगवानी की. मुलाकात के […]

नयी दिल्ली/शियामन : पांच देशों के नेताओं की सामूहिक तस्वीरें लिये जाने के साथ ही यहां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन शुरू हुआऔर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पूरी गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाया. जिनपिंग ने सम्मेलन शुरू होने से पहले ब्राजील, रुस और दक्षिण अफ्रीका के नेताओं की अगवानी की. मुलाकात के दौरान पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच खासी गर्मजोशी देखने को मिली जिसका वीडियो भी सामने आया.

वीडियो में नजर आ रहा है कि पीएम मोदी चहल-कदमी करते हुए आगे बढ़ रहे हैं और शी जिनपिंग के पास पहुंचकर हाथ मिला रहे हैं. दोनों नेता करीब 8 सेकेंड तक हाथ मिलाते रहे. इस दौरान दोनों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली. इस मुलाकात के बाद अब देखना है कि क्या दोनों नेताओं के दिल मिल पाते हैं.

VIDEO ब्रिक्स सम्मेलन 2017: पीएम मोदी ने आतंक पर मनवा ली अपनी बात, पाकिस्तान को जोरदार झटका

आपको बता दें कि डोकलाम मुद्दे को लेकर चल रहा गतिरोध करीब दो महीने के बाद अगस्त के अंतिम सप्ताह में समाप्त हुआ जिसके बाद पीएम मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने चीन पहुंचे हैं.डोकलाम विवाद पर दोनों देशों की ओर से बयान आया था. भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि डोकलाम में गतिरोध स्थल पर सीमाबलों को पीछे हटाने को लेकर दोनों देशों के बीच सहमति बन गयी है. कूटनीतिक तौर पर इसे भारत की बड़ी जीत मानी जा रही है.
वहीं , चीन की सरकारी अखबार पीपुल्स डेली चाइना ने ट्वीट कर कहा था, ”भारत और चीन दोनों देशों ने डोकलाम विवाद खत्म हो गया है. चीन ने कंफर्म किया कि भारत ने अपनी सेना हटा ली है और दोनों देशों के बीच सहमति बन चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें