आज कई मंत्रियों ने संभाला पदभार, प्रभु और प्रधान ने कहा – रोजगार सृजन पर रहेगा जोर

नयी दिल्ली : कल कैबिनेट में शामिल हुए नौ नये चेहरों के साथ जिन मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया गया है. उनमें कई लोगों ने आज पदभार संभाल लिया है. पदभार संभालने वालों में वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु, कौशल विकास मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ शामिल है. एक क्लिक में यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2017 2:46 PM

नयी दिल्ली : कल कैबिनेट में शामिल हुए नौ नये चेहरों के साथ जिन मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया गया है. उनमें कई लोगों ने आज पदभार संभाल लिया है. पदभार संभालने वालों में वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु, कौशल विकास मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ शामिल है.

एक क्लिक में यहां पढ़ें नरेंद्र मोदी कैबिनेट में किसका बढ़ा कद, किसका छिना विभाग

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने आज कौशल विकास मंत्री का पद संभाला, प्रधान ने कहा कि सरकार विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं को कुशल बनाने और उनमें उद्यमिता कौशल विकसित करने की अपनी मुहिमों को तेज करेगी. उन्होंने कहा कि रोजगार के लिए पारिस्थितिकी का निर्माण उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा, ‘ ‘हर साल श्रम बाजार में 10 लाख नये युवा आते हैं. हमारी कोशिश राज्य सरकारों और अन्य एजेंसियों के साथ तालमेल कर उनके लिए रोजगार के अवसर खोजने की होगी.राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पदभार संभालते ही कहा देश में खेल व खिलाड़ी के लिए इकोसिस्टम तैयार करना मेरी जिम्मेवारी होगी.
सुरेश प्रभु ने कहा रोजगार सृजन और मेक इन इंडिया पर रहेगा जोर
रेल मंत्री से वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय का जिम्मा संभालने वाले सुरेश प्रभु ने आज अपने नये मंत्रालय का पदभार ग्रहण कर लिया. सुरेश प्रभु ने इस मौके पर कहा रोजगार सृजन, एफडीआई, स्टार्ट अप इंडिया, मेक इन इंडिया, इज ऑफ डूइंग बिजनेस व लॉजिस्टीक पर जोर रहेगा.

Next Article

Exit mobile version