मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करवाने का मुद्दा चीन के समक्ष उठाये मोदी : कांग्रेस

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आतंकवाद की भर्त्सना करने वाली ब्रिक्स घोषणा का सोमवार को स्वागत किया और उम्मीद जतायी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैश ए मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करवाने का मुद्दा चीन के समक्ष उठायेंगे. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमें इस बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2017 8:51 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आतंकवाद की भर्त्सना करने वाली ब्रिक्स घोषणा का सोमवार को स्वागत किया और उम्मीद जतायी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैश ए मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करवाने का मुद्दा चीन के समक्ष उठायेंगे. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमें इस बात की खुशी है कि ब्रिक्स मुल्कों ने कई उग्रवादी संगठनों को लेकर ना केवल चिंता व्यक्त की है, परंतु संयुक्त तौर पर इनसे लड़ने का आवाहन किया है. इनमें तालिबान, आईएसआईएस, अल कायदा, इस्लामिक मूवमेंट आफ उजबेकिस्तान, पाकिस्तान का हक्कानी नेटवर्क, जैश ए मोहम्मद, हिज्ब उत ताहिर जैसे आतंकवादी संगठन शामिल हैं.’

उन्होंने कहा, ‘अब समय आ गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चीन से मौलाना मसूद अजहर और दूसरे ऐसे सब उग्रवादियों को अंतरराष्ट्रीय उग्रवादी घोषित करवाने का रास्ता साफ करवाएं.’ उन्होंने कहा कि जब ब्रिक्स ने इन संगठनों को आतंकी घोषित कर दिया है तो चीन एवं संयुक्त राष्ट्र को भी ऐसा करना चाहिए ताकि पूरी दुनिया में जो इनका नेटवर्क और परिसंपत्तियां हैं उनको जब्त करके उनके खिलाफ निर्णायक कार्यवाही हो.’

सुरजेवाला ने कहा, ‘पाकिस्तान पर भी दबाव डाला जाए. जरुरत पड़ने पर चीन इस मामले में हस्तक्षेप करे क्योंकि पाकिस्तान की नजदीकियां चीन से हैं. पाकिस्तान को इन सारे उग्रवादियों को भारत को सौंप देना चाहिए ताकि इन पर यहां दर्ज आतंकवादी मामलों में उनके खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की जा सके. रोहिंग्या मुस्लिमों को भारत में बसाने के मुद्दे से जुड़े एक प्रश्न के उत्तर में सुरजेवाला ने कहा, ‘हमें लगता है कि इस पूरे मामले पर गहन मंत्रणा की आवश्यकता है और भारत सरकार को सभी दलों एवं पक्षों को बुलाकर इस पर राष्ट्रहित में निर्णय लेना चाहिए.’

Next Article

Exit mobile version