20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जान को है खतरा पर नहीं लूंगा सुरक्षा:केजरीवाल

नयी दिल्ली:आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने उपर हमला करने वाले को माफ कर दिया है. केजरीवाल ने एक प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि मैं थप्पड़ मारने वाले को माफ करता हूं. मैं बार-बार सोचता हूं कि मुझपर हमला करवाने वाले क्या चाहते हैं. उन्होंने कहा कि यदि मुझे मारने से सारी […]

नयी दिल्ली:आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने उपर हमला करने वाले को माफ कर दिया है. केजरीवाल ने एक प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि मैं थप्पड़ मारने वाले को माफ करता हूं. मैं बार-बार सोचता हूं कि मुझपर हमला करवाने वाले क्या चाहते हैं. उन्होंने कहा कि यदि मुझे मारने से सारी समस्या का हल हो जाता है तो वह समय और जगह बता दें मैं अकेले मार खाने आ जाऊंगा.

हिंसा लोकतंत्र के लिए खतरा है. दिल्ली की बात समझ में आती है लेकिन मेरे उपर गुजरात और हरियाणा में भी हमले हुए. वहां तो मेरी सरकार नहीं थी. उन्होंने इशारों में कांग्रेस और बीजेपी के लोगों को हमले के लिए जिम्मेवार बताया है. उन्होंने कहा कि मैं सुरक्षा नहीं लूंगा. मैंने पहले भी इससे मना कर दिया है. मेरी सुरक्षा भगवान के हाथों में हैं. जिस दिन भगवान ने चाहा मुझे कोई नहीं बचा सकता है.इससे पहले केजरीवाल को उत्तर पश्चिम दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में रोड शो के दौरान थप्पड़ मारने वाले ऑटो ड्राइवर ने उन्हें झूठा कहा. ऑटो वाले ने गुस्सा करते हुए कहा कि केजरीवाल दिल्ली के लोगों को टोपी पहनाने का काम कर रहे हैं.

वे भारत मां को बेच रहे हैं. चंदा के नाम पर उन्होंने करोड़ों की उगाही की है. ऑटो वाले ने कहा कि उसने भी पार्टी को पांच सौ रुपये चंदा दिया है जिसकी पर्ची उसके पास है. पुलिस वाले आप कार्यकर्ताओं की मार से घायल ऑटो वाले को लेकर घटना स्थल से जा रहे थे. इस दौरान मीडियावालों से बातचीत में उसने ये बातें कही. वहीं आप नेता ने मनीष सिसोदिया ने कहा कि इसके पीछे कांग्रेस और भाजपा के लोग शामिल हैं. वे हमारी बढ़ती लोकप्रियता से परेशान हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें