बालाघाट : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाया है कि उन्हें देश के इतिहास का ज्ञान नहीं है और वह झूठ बोलने में माहिर राजनेता हैं.
सिवनी-बालाघाट संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हिना कावरे के पक्ष में तहसील मुख्यालय वारासिवनी में आज एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा, ‘‘इस लोकसभा चुनाव में भाजपा और संघ :आरएसएस: गायब है और केवल मोदी के नाम पर ही जोर चल रहा है’’. उन्होने कहा कि मोदी को देश के इतिहास का ज्ञान नहीं है और वह ऐसे राजनेता हैं, जो झूठ बोलने में माहिर हैं. झूठ बोलने में कोई उनका मुकाबला नहीं कर सकता है.
कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया कि गुजरात में मोदी मंत्रिमण्डल में आपराधिक तत्वों का जमावडा है और उनके मंत्री सजायाफ्ता हैं. उन्होने भाजपा की मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार पर आरोप लगाया कि उनके राज में प्रदेश में चौतरफा भ्रष्टाचार का बोलबाला है. यहां तो ‘खूब खाओ, खूब खिलाओ’ का मूल मंत्र चल रहा है. भ्रष्टाचारियों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का वरदहस्त है. यह सरकार व्यावसायिक परीक्षा मण्डल घोटाले में सीबीआई जांच से क्यों बच रही है. सिंह ने कहा कि अब भाजपा संविधान के अनुरुप भगवान राम का अयोध्या में मंदिर बनवाना चाहती है. मंदिर बनवाना ही था, तो ढांचा क्यों तोडा.