रवीना टंडन ने नवीन जिंदल के पक्ष में प्रचार किया
कैथल: बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से कांग्रेस के वर्तमान सांसद नवीन जिंदल के पक्ष में आज प्रचार किया. यहां रोड शो में हिस्सा लेने आईं रवीना की एक झलक पाने के लिए भारी संख्या में भीड उमडी थी. लोगों ने उनका माला पहनाकर और पुष्प पंखुडियों से स्वागत किया. उनके साथ […]
कैथल: बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से कांग्रेस के वर्तमान सांसद नवीन जिंदल के पक्ष में आज प्रचार किया. यहां रोड शो में हिस्सा लेने आईं रवीना की एक झलक पाने के लिए भारी संख्या में भीड उमडी थी. लोगों ने उनका माला पहनाकर और पुष्प पंखुडियों से स्वागत किया.
उनके साथ जिंदल और उनकी पत्नी शालू जिंदल भी थीं. रोड शो न्यू बस स्टैंड से शुरु हुआ और पिहोवा चौक, म्यूनिसिपल चौक, अंबेडकर चौक, प्रताप गेट, भगत सिंह चौक और बा-बापू छात्रावास रोड और कुरक्षेत्र रोड होते हुए विश्वकर्मा चौक पर समाप्त हुआ.
रोड शो के दौरान इलाकों में यातायात प्रभावित हुआ. कुछ स्थानों पर रककर उन्होंने संक्षिप्त भाषण दिया और जिंदल के लिए वोट करने की लोगों से अपील की. रवीना ने कहा कि उन्होंने जिंदल ने सांसद के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान अपने निर्वाचन क्षेत्र में लोगों के उत्थान के लिए कठोर श्रम किया है.