अमित शाह के खिलाफ कार्रवाई से उप्र सरकार, चुनाव आयोग क्यों कतरा रहे हैं?
नयी दिल्ली: अमित शाह और वसुंधरा राजे के कथित भडकाउ भाषण को लेकर भाजपा पर दबाव बनाते हुए कांग्रेस ने आज मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की और इस बात पर आश्चर्य जताया कि आखिर क्यों उत्तर प्रदेश सरकार और चुनाव आयोग द्वारा मामले में कार्रवाई नहीं की जा रही है. पार्टी प्रवक्ता रणदीप […]
नयी दिल्ली: अमित शाह और वसुंधरा राजे के कथित भडकाउ भाषण को लेकर भाजपा पर दबाव बनाते हुए कांग्रेस ने आज मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की और इस बात पर आश्चर्य जताया कि आखिर क्यों उत्तर प्रदेश सरकार और चुनाव आयोग द्वारा मामले में कार्रवाई नहीं की जा रही है.
पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘क्यों समाजवादी पार्टी की सरकार और चुनाव आयोग कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं और क्यों सपा सरकार शाह को पकडने के लिए कानून व्यवस्था और कर्तव्य का पालन नहीं कर रही है?’’ उन्होंने इस बात पर ध्यान दिलाया कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ टिप्पणी करने के कारण कांग्रेस ने चुनाव आयोग में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने आज शाह के खिलाफ नोटिस जारी किया है हालांकि राजे के खिलाफ कोई नोटिस जारी नहीं हुआ है.
उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं और चुनाव आयोग से अनुरोध करते हैं कि वह अपने संवैधानिक दायित्वों और कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए राजे तथा शाह के खिलाफ कार्रवाई शुरु करे.