पीएम पद के उम्मीदवार पर समझौता करने का कोई सवाल नहीं: राजनाथ

पुणेः नरेन्द्र मोदी के कथित ‘तानाशाही वाले रवैये’ से सहयोगी दलों में विरोध पैदा होने की बात का खंडन करते हुए भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज कहा कि ऐसी सूरत में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर कोई ‘स्वीकार्य’ समझौता निकालने का सवाल ही नहीं है. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी भाजपा नीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2014 1:13 AM

पुणेः नरेन्द्र मोदी के कथित ‘तानाशाही वाले रवैये’ से सहयोगी दलों में विरोध पैदा होने की बात का खंडन करते हुए भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज कहा कि ऐसी सूरत में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर कोई ‘स्वीकार्य’ समझौता निकालने का सवाल ही नहीं है.

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी भाजपा नीत राजग के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। यदि हम सत्ता में आते हैं तो समझौते के रुप में प्रधानमंत्री पद का कहीं अधिक स्वीकार्य उम्मीदवार खोजने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता।’’ सिंह से यह पूछा गया था कि मोदी की ‘‘तानाशाही वाले सोच’’ को लेकर क्या राजग के कुछ घटक दल प्रधानमंत्री पद के लिए उनके नाम का विरोध कर सकते हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘यदि उनका रवैया तानाशाही वाला है तो वह गुजरात के मुख्यमंत्री के रुप में लोकप्रियता के साथ नहीं चुने जाते.’’ उन्होंने राजग के सत्ता में आने पर पार्टी नेता अरुण जेटली के उप प्रधानमंत्री बनने की बातों को सिरे से खारिज कर दिया.सिंह ने बताया कि राजग का समर्थन करने वाली पार्टियांे की संख्या बढकर 25 पहुंच गई है. शामिल होने वाला नया दल तेदपा है.

Next Article

Exit mobile version