राम रहीम के बाद अब राधे मां पर शिकंजा कसा, हाईकोर्ट ने दिया FIR दर्ज करने का आदेश

चंडीगढ़ : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद अब खुद को देवी मां की अवतार बताने वाली राधे मां की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं. राधे मां के खिलाफ FIR का आदेश जारी कर दिया गया है. पंजाब-हरियाणा कोर्ट ने एक याचिका की सुनवाई करते हुए राधे मां के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2017 5:20 PM

चंडीगढ़ : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद अब खुद को देवी मां की अवतार बताने वाली राधे मां की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं. राधे मां के खिलाफ FIR का आदेश जारी कर दिया गया है. पंजाब-हरियाणा कोर्ट ने एक याचिका की सुनवाई करते हुए राधे मां के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.

दरअसल पंजाब फगवाड़ा के रहने वाले सुरेंद्र मित्तल ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में राधे मां के खिलाफ मामला दर्ज कराने को लेकर याचिका दायर की थी. मित्तल की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने पंजाब पुलिस को फटकार लगायी और राधे मां के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश सुनाया.

राधे मां ने खोला ‘मिनी स्‍कर्ट’ पहनने का राज कहा, इसमें अश्लीलता क्‍या है ?

* क्या है मामला
दरअसल सुरेंद्र मित्तल ने कुछ दिनों पहले पंजाब पुलिस में शिकायत की थी कि राधे मां उन्हें रात-बेरात फोन करती हैं और उन्हें परेशान करती हैं. उन्होंने शिकायत की थी कि राधे मां उन्हें अपने खिलाफ बोलने से रोकने के लिए धमकी भी देती हैं.

Next Article

Exit mobile version