अब खुलेंगे गुरमीत राम रहीम के कई और राज, जानें कैसे
चंडीगढ़ : पंजाब व हरियाणा हाइकोर्ट ने सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय को खाली कराने के मकसद से पुलिस को सर्च ऑपरेशन की इजाजत दे दी है. पुलिस बुधवार को गुरमीत राम रहीम सिंह के डेरे में घुस सकती है. इसके लिए हरियाणा पुलिस, अर्धसैनिक बल और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी साझा सर्च […]
चंडीगढ़ : पंजाब व हरियाणा हाइकोर्ट ने सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय को खाली कराने के मकसद से पुलिस को सर्च ऑपरेशन की इजाजत दे दी है. पुलिस बुधवार को गुरमीत राम रहीम सिंह के डेरे में घुस सकती है. इसके लिए हरियाणा पुलिस, अर्धसैनिक बल और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी साझा सर्च ऑपरेशन चलायेंगे. यह तलाशी हाइकोर्ट की निगरानी में होगी. हरियाणा सरकार ने डेरा मुख्यालय को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए हाइकोर्ट से शुक्रवार को न्यायिक निगरानी की मांग की थी.
…तो इसलिए हनीप्रीत को जेल में साथ रखना चाहता है राम रहीम
महाधिवक्ता बलदेव राज महाजन ने बताया कि हाइकोर्ट ने सेवानिवृत डिस्ट्रिक्ट जज एकेएस पवार को कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किया है. डेरे की तलाशी की वीडियोग्राफी भी होगी. डेरे को लेकर आये दिन नये-नये खुलासे हो रहे थे, मगर सरकार डेरे के सर्च ऑपरेशन के लिए हाइकोर्ट के फैसले का इंतजार कर रही थी. अब डेरे के सर्च ऑपरेशन से राम रहीम के कई और राज से पर्दा उठे सकता है. सिरसा में इस वक्त पुलिस, पैरा मिलिटरी फोर्स और आर्मी की 25 कंपनियां तैनात हैं. इनमें आर्मी की दो कंपनियां शामिल हैं.
गुरमीत राम रहीम और उसकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत के बीच ये रिश्ता क्या कहलाता है…?
सुरक्षा के मद्देनजर खंड स्तर पर भेजी गयीं 10 कंपनियों को भी वापस बुला लिया गया है. डेरा क्षेत्र और शहर की सुरक्षा के लिए तीन हजार जवान तैनात हैं. इसके अलावा बम निरोधक दस्ते के 12 जवानों के अलावा 1000 जवान तैनात हैं. सिरसा के डीसी व हिसार के आइजी के अलावा कई बड़े अधिकारी हालात पर नजर बनाये हुए हैं.