19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौरी लंकेश हत्याकांड मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

बेंगलूरु : कर्नाटक सरकार ने वरिष्ठ पत्रकार और कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या की जांच के लिए आज एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने का फैसला किया है. वहीं दूसरी ओर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मामले को लेकर कर्नाटक सरकार से रिपोर्ट मांगी है. बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और राज्य के गृह मंत्री […]

बेंगलूरु : कर्नाटक सरकार ने वरिष्ठ पत्रकार और कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या की जांच के लिए आज एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने का फैसला किया है. वहीं दूसरी ओर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मामले को लेकर कर्नाटक सरकार से रिपोर्ट मांगी है.

बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और राज्य के गृह मंत्री रामालिंगा रेड्डी के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने संवाददाताओं से कहा कि एसआईटी का नेतृत्व महानिरीक्षक (आईजी) स्तर के अधिकारी करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य जल्द से जल्द अपराधियों का पता लगाने को लेकर दृढ़ है और पुलिस महानिदेशक को एसआईटी गठित करने के निर्देश दिये.

पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद राजनीति गरम, मोदी के मंत्री ने की निंदा

सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले की सीबीआइ जांच को लेकर भी संभावनाएं खुली हैं. उन्होंने कहा, कि लेकिन एसआईटी को जांच करने दें. अगर (गौरी के) परिवार के सदस्य ऐसा चाहते हैं तो मेरा विकल्प खुला है. 55 वर्षीय कन्नड पत्रकार की मंगलवार रात यहां उनके आवास पर अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वह वाम पंथ की तरफ झुकाव और हिन्दुत्व की राजनीति के खिलाफ स्पष्टवादी विचारों के लिए जानी जाती थीं.

गौरी लंकेश हत्याकांड: भाई ने की सीबीआइ जांच की मांग, कहा- नहीं मिलती थी कोई धमकी

गौरी अपनी कार से घर वापस लौटीं और गेट खोल रही थीं, तभी मोटरसाइकिल पर सवार हमलावरों ने उनपर अंधाधुंध गोलियां चला दीं, जिनमें से दो उनके सीने में और एक माथे पर लगी और उनकी वहीं मौत हो गयी. इस बीच देशभर में पत्रकारों ने घटना के विरोध में प्रदर्शन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें