अहमदाबाद : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने विकास के गुजरात मॉडल के नाम पर लोगों को ‘ ‘पप्पू ‘ ‘ बनाया और यह मॉडल पूरी तरह नाकाम रहा है.
दिग्विजय ने गुजरात विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस छोड़ने और पिछले महीने हुए राज्यसभा चुनावों में पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के खिलाफ वोट करने पर पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला की भी आलोचना की. द्वारका रवाना होने से पहले तटीय पोरबंदर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुखातिब दिग्विजय ने कहा, जिस तरह नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी ने हमें बेवकूफ बनाया और हमें ‘पप्पू’ बनाया, वह अभूतपूर्व है.
विकास के गुजरात मॉडल पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि सामाजिक विकास के संकेतकों पर गुजरात अन्य राज्यों से पिछड़ा हुआ है और ‘ ‘वाइब्रेंट गुजरात समिट के दौरान जिन सहमति-पत्रों पर दस्तखत हुए, उन पर अमल नहीं हो सका. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, कहां है गुजरात मॉडल ? सामाजिक विकास के संकेतकों पर राज्य का 13वां या 14वां स्थान है और वाइब्रेंट गुजरात में सहमति-पत्रों पर दस्तखत तो हुए लेकिन कारखानों की स्थापना नहीं हुई. गुजरात किसी भी स्तर पर नंबर एक राज्य नहीं है.
वाघेला पर निशाना साधते हुए दिग्विजय ने कहा, कांग्रेस ने आपको (वाघेला को) सब कुछ दिया. इसने आपको मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री बनाया. पार्टी ने आपको हरसंभव तरीके से मदद की, लेकिन आपने ऐसे नाजुक मोड़ (विधानसभा चुनाव से पहले) पर पार्टी छोड़ दी. आपने अहमद पटेल जैसे शख्स को धोखा दिया, जिन्होंने आपकी हमेशा मदद की.