अरुण जेटली की मौजूदगी में निर्मला सीतारमण आज संभालेंगी रक्षा मंत्रालय का कार्यभार

नयी दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली की मौजूदगी में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को अपने मंत्रालय का कार्यभार संभालेंगी. वित्त मंत्री जेटली का जापान में होने की वजह से निर्मला सीतारमण अभी तक रक्षा मंत्री के तौर पर कार्यभार भी नहीं संभाल पायी थीं, क्योंकि अरुण जेटली की रक्षा मंत्री के तौर पर जापान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2017 12:58 AM

नयी दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली की मौजूदगी में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को अपने मंत्रालय का कार्यभार संभालेंगी. वित्त मंत्री जेटली का जापान में होने की वजह से निर्मला सीतारमण अभी तक रक्षा मंत्री के तौर पर कार्यभार भी नहीं संभाल पायी थीं, क्योंकि अरुण जेटली की रक्षा मंत्री के तौर पर जापान विजिट पहले से ही तय थी, जिसको टाला नहीं जा सकता था. जापान के साथ होने वाली एक प्रमुख सुरक्षा बातचीत में बतौर रक्षा मंत्री के तौर पर जेटली को ही शामिल होना था. जेटली ने भी खुद कहा था कि कुछ व्यवस्थागत दिक्कतों की वजह से उन्हें ही सुरक्षा बातचीत में शामिल होना पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें: निर्मला सीतारमण : सुषमा की अंगुली पकड़कर भाजपा में आयी थीं, अब सीसीएस में बराबरी से साथ बैठेंगी

कैबिनेट विस्तार में निर्मला सीतारमण वाणिज्य मंत्री से सीधे रक्षा मंत्री बनायी गयी हैं. इस विस्तार में अगर किसी मंत्री को सबसे बड़ा प्रमोशन मिला है, तो वह निर्मला सीतारमन हैं. मनोहर पर्रिकर का बतौर गोवा के मुख्यमंत्री बनने के बाद से वित्त मंत्री अरुण जेटली ही रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार संभाले हुए थे.

जेटली के पास 26 मई से नौ नवंबर, 2014 के बीच भी रक्षा मंत्रालय का प्रभार था, लेकिन पिछले काफी समय से देश को एक पूर्णकालीन रक्षा मंत्री की तलाश थी. इसके लिए अलग-अलग नामों पर चर्चा भी समय-समय पर होती रही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्मला सीतारमण को तरक्की दे कर रक्षा मंत्री बनाकर सबको चौंका दिया है.

Next Article

Exit mobile version