तमिलनाडु : बस स्टैंड की छत गिरने से 9 की मौत, 20 के दबे होने की आशंका
कोयंबटूर : शहर के बाहरी हिस्से में स्थित सोमानुर में एक बस स्टैंड की छत गिर जाने के कारण कम से कम 9 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 20 के दबे होने की आशंका है. प्रारंभिक सूचना के आधार पर, यहां ग्रामीण पुलिस मुख्यालय में पुलिस ने बताया कि स्टैंड की छत अचानक […]
कोयंबटूर : शहर के बाहरी हिस्से में स्थित सोमानुर में एक बस स्टैंड की छत गिर जाने के कारण कम से कम 9 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 20 के दबे होने की आशंका है. प्रारंभिक सूचना के आधार पर, यहां ग्रामीण पुलिस मुख्यालय में पुलिस ने बताया कि स्टैंड की छत अचानक यात्रियों पर जा गिरी.
#UPDATE: 9 dead, 20 more feared trapped under debris in bus stand roof collapse incident in Coimbatore's Somanur, rescue operations underway pic.twitter.com/0PNNMbdMVv
— ANI (@ANI) September 7, 2017
पुलिस ने बताया कि मलबे में अभी तक कई लोग फंसे हैं इसलिए हादसे में हताहत लोगों की संख्या ज्यादा होने की आशंका है. उन्होंने बताया कि यहां से करीब 25 किलोमीटर दूर घटनास्थल पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है.