14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर में आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला, 1 की मौत, 15 घायल

श्रीनगर : श्रीनगर के व्यस्त जहांगीर चौक इलाके में गुरुवार को आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में एक नागरिक की जान चली गयी जबकि तीन पुलिसकर्मी समेत 15 अन्य घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हमला सुबह पांच बजकर 40 मिनट पर हुआ और ऐसा जान पड़ता है कि जहांगीर चौक इलाके […]

श्रीनगर : श्रीनगर के व्यस्त जहांगीर चौक इलाके में गुरुवार को आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में एक नागरिक की जान चली गयी जबकि तीन पुलिसकर्मी समेत 15 अन्य घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हमला सुबह पांच बजकर 40 मिनट पर हुआ और ऐसा जान पड़ता है कि जहांगीर चौक इलाके में तैनात सुरक्षाकर्मी निशाने पर थे.

अधिकारी के अनुसार 16 लोग ग्रेनेड विस्फोट में घायल हुए. उनमें एक मकसूद शाह ने बाद में दम तोड़ दिया. वह बडगाम जिले का रहने वाला था. श्रीनगर के एसएसपी इम्तियाज ने बताया कि ग्रेनेड हमलावर भी कथित रुप से इस विस्फोट में घायल हो गया. उन्होंने कहा, चश्मदीदों के अनुसार जिस व्यक्ति ने ग्रेनेड फेंका, वह भी घायलों में शामिल है. हम इसकी पुष्टि करने की कोशिश में जुटे हैं.

* पाकिस्तान ने पुंछ में किया संघर्षविराम का उल्लंघन, दो कुली घायल

पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के करीब आज छोटे और स्वचालित हथियारों से गोलीबारी कर संघर्षविराम का उल्लंघन किया, जिसमें भारतीय सेना के लिए काम करने वाले दो कुली जख्मी हो गए.

सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘ ‘पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा के निकट पुंछ सेक्टर में आज सुबह करीब पौने बारह बजे छोटे और स्वचालित हथियारों से अकारण अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में दो लोग घायल हो गये, जिन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि घायलों की स्थिति स्थिर बनी हुई है.

उन्होंने बताया कि सीमा पर तैनात भारतीय जवानों ने गोलीबारी का प्रभावी और माकूल जवाब दिया. उनके मुताबिक 11:55 बजे गोलीबारी रुक गयी. इससे पहले चार सितंबर को पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले के देगवार और मलदालयन इलाकों में दो बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें