श्रीनगर : श्रीनगर के व्यस्त जहांगीर चौक इलाके में गुरुवार को आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में एक नागरिक की जान चली गयी जबकि तीन पुलिसकर्मी समेत 15 अन्य घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हमला सुबह पांच बजकर 40 मिनट पर हुआ और ऐसा जान पड़ता है कि जहांगीर चौक इलाके में तैनात सुरक्षाकर्मी निशाने पर थे.
अधिकारी के अनुसार 16 लोग ग्रेनेड विस्फोट में घायल हुए. उनमें एक मकसूद शाह ने बाद में दम तोड़ दिया. वह बडगाम जिले का रहने वाला था. श्रीनगर के एसएसपी इम्तियाज ने बताया कि ग्रेनेड हमलावर भी कथित रुप से इस विस्फोट में घायल हो गया. उन्होंने कहा, चश्मदीदों के अनुसार जिस व्यक्ति ने ग्रेनेड फेंका, वह भी घायलों में शामिल है. हम इसकी पुष्टि करने की कोशिश में जुटे हैं.
J&K: Grenade attack by terrorists at Jehangir Chowk in Srinagar pic.twitter.com/lxxrKclwGW
— ANI (@ANI) September 7, 2017
#UPDATE: Total 14 persons injured and one died in Jehangir Chowk grenade attack
— ANI (@ANI) September 7, 2017
Some miscreant tried to throw a grenade on the deployment but reportedly it exploded close to him and he (miscreant) is injured:SSP Srinagar pic.twitter.com/niQE6m94n2
— ANI (@ANI) September 7, 2017